शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं त्योहार, पुलिस का रहेगा पहरा
जसपुरा, के एस दुबे । थानाध्यक्ष जसपुरा मोनी निषाद के नेतृत्व में थाना जसपुरा क्षेत्र के सभी संभ्रांत व्यक्तियों, धर्मगुरुओं और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की एक पीस कमेटी बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में आगामी त्योहारों जैसे होली, ईद, रमजान आदि को सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई। थाना प्रभारी मोनी निषाद ने बैठक में उपस्थित सभी ग्राम प्रधानों और जनप्रतिनिधियों को शासन और प्रशासन द्वारा जारी किए गए आदेशों और निर्देशों से अवगत कराया। उन्होंने सभी से अपील की कि वे अपने-अपने गांवों में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखें और त्योहारों को भाईचारे और एकता के साथ मनाएं। बैठक में ग्राम प्रधानों द्वारा अपने-अपने
![]() |
पीस कमेटी की बैठक में मौजूद थाना प्रभारी व अन्य। |
गांवों में संभावित संवेदनशील स्थानों को चिन्हित किया गया, ताकि वहां सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। बैठक में उप निरीक्षक रामू सिंह यादव, उपनिरीक्षक सूरज पांडे, उपनिरीक्षक दिनेश सिंह, और दिवान रामेंद्र प्रताप सिंह भी उपस्थित थे, जिन्होंने इस संबंध में सुरक्षा व्यवस्था और अन्य आवश्यक कदमों पर चर्चा की। थानाध्यक्ष ने सभी ग्राम प्रधानों और जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की और कहा कि पुलिस प्रशासन हर स्तर पर त्योहारों के दौरान शांति बनाए रखने के लिए तैयार है।
No comments:
Post a Comment