पूर्व सैनिकों ने बैठक कर समस्याओं पर की चर्चा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, February 25, 2025

पूर्व सैनिकों ने बैठक कर समस्याओं पर की चर्चा

डीएम को भेजा ज्ञापन, शांति आंदोलन की चेतावनी

चौडगरा, फतेहपुर, मो. शमशाद । कस्बे में पूर्व सैनिक संगठन ने बैठक कर क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी को एक ज्ञापन पत्र भेजा है जिसमें मांग किया कि क्षेत्रीय समस्याएं दूर नहीं हुई तो शांति आंदोलन किया जाएगा। पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष राम सुरेश सिंह व संरक्षक अजय सिंह के नेतृत्व में आयोजित बैठक में पूर्व सैनिक भोला प्रसाद मौर्य, वीर बहादुर सिंह, राम विशाल, उमाशंकर, जगतपाल, महेश बाजपेई, धर्मू, नरेंद्र सिंह, राम भवन एवं मनोज सिंह रहे। पूर्व सैनिकों ने चौडगरा कस्बे से बिंदकी रोड रेलवे ओवर ब्रिज तक खराब एवं धूल उड़ रही

चौडगरा कस्बे में बैठक करते पूर्व सैनिक।

सड़क का मुद्दा उठाते हुए बीमारियां फैल रही है एवं लोग खराब सड़क में दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है। कहा कि अगर जल्द सड़क नहीं बनेगी तो आंदोलन किया जाएगा। वहीं कस्बे के बिंदकी रोड का खुला नाला मौत को दावत दे रहा है उसे सही कराया जाए। चौडगरा कस्बा एनएच-2 सिक्स लेन होने के बाद भी फोर लेंन मे सिमटा हुआ है। जिससे शाम होते ही जाम लगता है और आवागमन बाधित होता है। पूर्व सैनिको ने कहा कि सभी समस्याओं का निस्तारण होना चाहिए। पूर्व सैनिकों ने जिलाधिकारी को एक पत्र भेजते हुए समस्याओं के निस्तारण की मांग किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages