अंतर्जनपदीय तीन शातिर वाहन चोर गिरफ्तार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, February 25, 2025

अंतर्जनपदीय तीन शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

चोरी की कार, तीन बाइक, तमंचा-कारतूस भी बरामद

फतेहपुर, मो. शमशाद । जहानाबाद थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन अंतर्जनपदीय शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से चोरी की वैगनार कार, तीन मोटरसाइकिल, तमंचा-कारतूस, मोबाइल व नगदी बरामद की है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया। बताते चलें कि जहानाबाद थाने के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह अपने हमराही पुलिस कर्मियों संग क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के उद्देश्य से गश्त कर रहे थे। तभी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अंतर्जनपदीय शातिर वाहन चोर आशीष शुक्ला पुत्र स्व0 प्रतापनारायण शुक्ला निवासी सरहन खुर्द थाना चांदपुर, सुजीत यादव पुत्र कल्लू यादव निवासी ग्राम मदरी थाना चांदपुर, अमन उत्तम पुत्र रामशंकर उत्तम वर्ष निवासी ग्राम बौहार थाना

पुलिस टीम की गिरफ्त में शातिर वाहन चोर।

साड जनपद कानपुर नगर को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक वैगनार सफेद रंग नं0 यूपी-78एयू/2500, एक अपाचे मोटर साईकिल बिना नंबर प्लेट, अपाचे मोटर साईकिल रंग लाल व सफेद नं0 यूपी-78जीएच/3843, मोटर साईकिल स्प्लेण्डर प्लस रंग काला बिना नंबर, एक एन्ड्राइड मोबाइल व 1180 रुपये बरामद किए हैं। बरामदगी के आधार थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 25/2025 धारा 317(2), 317(4) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तारी अभियुक्तगण को न्यायालय रवाना किया। गिरफ्तारी  करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक के अलावा निरीक्षक मनोज कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक नारद कुमार भारती, प्रशांत मिश्रा, प्रवीण कुमार, विकास कन्नौजिया, कांस्टेबल अवनीश यादव, सतेन्द्र कुमार, अनुराग यादव भी शामिल रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages