राजकीय महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत शिविर का हुआ आयोजन
बांदा, के एस दुबे । राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम, द्वितीय, तृतीय इकाई के सामान्य कार्यक्रम के तहत गुरुवार को तृतीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन हुआ। शिविर को प्राचार्य प्रोफेसर दीपाली गुप्ता की अध्यक्षता में कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सबीहा रहमानी, डॉक्टर जयंती सिंह, डॉक्टर नीतू सिंह के द्वारा आयोजित हुआ। सामान्य शिविर के प्रथम सत्र में स्वयंसेवी छात्राओं महाविद्यालय परिसर की स्वच्छता और क्यारियों की गुड़ाई की। दूसरे सत्र में संगोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर दीपाली गुप्ता द्वारा की गई।
![]() |
महाविद्यालय में सफाई करतीं छात्राएं। |
मुख्य वक्ता के रुप में पूजा मंडलाध्यक्ष आकांक्षा समिति व पत्नी आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल रहीं। उन्होंने आकांक्षा समिति को पुनः आकार देकर महिला व बालिका विकास की दिशा सकारात्मक कार्य योजना के साथ कार्य कर रहीं हैं। विशिष्ट वक्ता के रूप में आकांक्षा समिति की कोषाध्यक्ष स्वाति सिंह उपस्थित रहीं। स्वाति सिंह ने छात्राओं के करियर एडवांसमेंट के प्रति जागरूक किया। उन्होंने आकांक्षा समिति की आगामी सत्र 2025 में दी जाने वाली छात्रवृत्ति योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि हमें अपना भय निकाल कर अभ्यास के द्वारा शिक्षा और अपने गुणों के द्वारा विकास कर सकती हैं। संगोष्ठी को डॉक्टर जयंती सिंह, डॉक्टर नीतू सिंह ने भी संचालित किया। इस अवसर पर डॉक्टर आदित्य प्रताप सिंह, डॉक्टर सचिन मिश्रा उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment