नशे से होने वाले नुकसान पर स्वयंसेवी छात्राओं ने किया जागरूक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, February 28, 2025

नशे से होने वाले नुकसान पर स्वयंसेवी छात्राओं ने किया जागरूक

दलित बस्ती में पहुंचकर लोगों को किया गया जागरूक

बांदा, के एस दुबे । राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम, द्वितीय व तृतीय इकाई के कार्यक्रम के दौरान दलित बस्ती दरी मोहाल, बारी मोहाल और अहीर मोहल्ले में स्वयंसेवी छात्राओं ने नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताया। इस दौरान डॉ. जयंती सिंह, डॉ. नीतू सिंह भी मौजूद रहीं। मादक द्रव्यों के सेवन से नुकसान और पर्यावरण संरक्षण तथा व्यक्तित्व विकास के बारे में सर्वेक्षण कराया गया। छात्राओं ने आपने सर्वक्षण में बस्ती के बाशिंदों से महिलाओं और बालिकाओं से इस विषय पर बातचीत की। इस सामाजिक सर्वेक्षण से यह निष्कर्ष निकला कि ज्यादातर परिवार पुरुष सदस्यों के नशे और शराब की लत से परेशान हैं। लगभग 80 प्रतिशत महिलाओं ने बताया कि अधिकांशत: वह शराब के कारण गरीबी, भुखमरी, घरेलू हिंसा जैसी समस्याओं से जूझ रही हैं। डॉक्टर सबीहा रहमानी, डॉक्टर जयंती सिंह, डॉक्टर नीतू सिंह के द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

दलित बस्ती में जागरूक करतीं स्वयंसेवी छात्राएं।

डाक्टर सबीहा रहमानी, डॉक्टर जयंती सिंह, डॉक्टर नीतू सिंह ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन द्वितीय सत्र में इसी विषय पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसकी मुख्य वक़्ता के रुप में डॉक्टर सबीहा रहमानी और डाक्टर रामनरेश पाल मौजूद रहे। संगोष्ठी के अतिथि के रुप में चिराग फाउंडेशन के सह-संरक्षक अकील अहमद खान उपस्थित रहे । महिला थानाध्यक्ष अनुपमा तिवारी ने कहा कि हमें अब विवाह, दहेज आदि की तैयारी से पहले शिक्षित और आत्मनिर्भर बनना है। उन्होंने बताया कि हमें महिलाओं, बालिकाओं को अपने का ध्यान रखना चाहिए। पूरे आत्मविश्वास के साथ शिक्षा, प्रशिक्षण को प्राप्त कर अपने व्यक्तित्व के विकास के लिए सजग रहना आवश्यक है और साथ में अपने अन्य गुणों का विकास करना चाहिए। स्वयंसेवी छात्रा मेधावी, यशी आकांक्षा, प्रियांशी, अंजलि, काशिफा, नौरीन, चेतना उज्जवल, अदीना, आकांक्षा पटेल, संध्या, चेतना, स्नेहा आदि टीम बनाकर दलित बस्तियों में बालिकाओं के व्यक्तित्व विकास मादक द्रव्यों के सेवन से नुकसान के प्रति जागरूक किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages