जिला कारागार का औचक निरीक्षण, कैदियों की सुरक्षा व सुविधा को दिए निर्देश - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, February 27, 2025

जिला कारागार का औचक निरीक्षण, कैदियों की सुरक्षा व सुविधा को दिए निर्देश

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । डीएम शिवशरणप्पा जीएन व एसपी अरुण कुमार सिंह ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। जिसमे महिला बैरक, विद्यालय, अस्पताल वार्ड, पाकशाला, बैरक नंबर 3 व सीसीटीवी कैमरों की स्थिति का जायजा लिया। डीएम ने महिला बैरक में निरुद्ध कैदियों व उनके बच्चों से खानपान व समस्याओं की जानकारी ली। अस्पताल वार्ड में कैदियों के स्वास्थ्य की स्थिति पर चर्चा करते हुए नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के निर्देश

 जिला कारागार में डीएम, एसपी व अन्य

दिए। उन्होंने जेल अधीक्षक को सख्त हिदायत दी कि सभी सीसीटीवी कैमरे चालू हालत में रहें, खराब होने पर तत्काल बदला जाए। पाकशाला निरीक्षण में कहा कि कैदियों को मेन्यू के अनुसार भोजन व नाश्ता दिया जाए। सुरक्षा व्यवस्था पर जोर देते हुए निर्देशित किया कि ड्यूटी शासन की गाइडलाइन के अनुसार तय की जाए व सुरक्षाकर्मी निष्पक्ष रहकर मुस्तैदी से कार्य करें। एसपी ने सुरक्षा कर्मियों को सतर्क रहने की हिदायत दी। निरीक्षण में जेल अधीक्षक शशांक पांडेय, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ विकास सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages