स्व0 रामलाल स्मृति छात्रावास का चेयरमैन ने किया लोकार्पण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, March 30, 2025

स्व0 रामलाल स्मृति छात्रावास का चेयरमैन ने किया लोकार्पण

समाज के सभी वर्गों के लिए निधि से किया था काम : साध्वी 

फतेहपुर, मो. शमशाद । मौर्य कुशवाहा उत्थान समिति के तत्वाधान में चक्रवर्ती सम्राट अशोक महान की जयंती के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे पखवारा के क्रम में समाज के लोगों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात मुख्य अतिथि चेयरमैन राजकुमार मौर्य ने स्व0 रामलाल स्मृति छात्रावास का लोकार्पण किया। पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने एक हाल का लोकार्पण किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि श्यामलाल मौर्य ने सम्राट अशोक के विचार एकता, दया, सर्वहित के रास्ते पर चलकर संघ का निर्माण करने के लिए समाज को प्रेरित किया। उन्होने मानवता को सर्वोपरि

सम्राट अशोक की प्रतिमा पर माल्यार्पण करतीं पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री व अन्य।

मानते हुए सभी धर्मों को सम्मान देने के लिए समाज को प्रेरित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि वह सभी समाज के सभी वर्गों के लिए काम करती हैं। समाज ने उन्हें सांसद बनाया था। उन्होने समाज के सभी वर्गों के लिए निधि से सहयोग किया। जयंती पखवारा कार्यक्रम में हुसैनगंज विधायक ऊषा मौर्य, कांती कुशवाहा, सरोज मौर्य, सुमन मौर्य, अन्नापूर्ण मौर्य, प्रदीप कुमार सैनी, डा. बसंत कुमार, मेवालाल मौर्य, श्यामलाल मौर्य, बाबू सिंह कुशवाहा, शिव प्रताप मौर्य, रमेश चन्द्र, वीरेन्द्र मौर्य, डा. अमित पाल, केपी सिंह, जियालाल, शंकरलाल सविता, लाल देवेन्द्र प्रताप सिंह भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages