जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक संपन्न - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, March 6, 2025

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक संपन्न

मोहरवां पुल के निर्माण कार्य में तेजी के निर्देश

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । सांसद बांदा-चित्रकूट श्रीमती कृष्णा देवी शिव शंकर पटेल की अध्यक्षता में डीएम शिवशरणप्पा जीएन की मौजूदगी में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। सांसद ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे क्षेत्र के सतत विकास के लिए पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करें। कहा कि विकास कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए और अगली बैठक से पहले सभी योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। बैठक में अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि कई गांवों में जलापूर्ति शुरू कर दी गई है

बैठक में मौजूद अधिकारीगण व जनप्रतिनिधि

और ग्राम प्रधानों से प्रमाण पत्र प्राप्त किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन गांवों में जलापूर्ति हो रही है, उनकी सूची समिति के सदस्यों को उपलब्ध कराई जाए। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिवरामपुर से सिंहपुर तक नहर की पटरी पर बनी सड़क की मरम्मत शीघ्र कराई जाए। राष्ट्रीय राजमार्ग प्रयागराज के अधिकारियों को मोहरवां-राजापुर पुल के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। डीएम ने डूडा अधिकारियों को निर्देश दिया कि नगर पंचायत मऊ के अधिशासी अधिकारी से समन्वय कर समस्याओं का समाधान  करें। मंडी समिति कर्वी में जलभराव व सफाई व्यवस्था पर भी चर्चा हुई। बैठक में ब्लॉक प्रमुख मानिकपुर अरविंद मिश्रा, पहाड़ी सुशील द्विवेदी, रामनगर गंगाधर मिश्रा, समिति के सदस्य द्वारिका सिंह पटेल, जनार्दन सिंह, प्रदोष सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages