राजस्व व थरियांव थाना पुलिस ने की जब्तीकरण की कार्रवाई
फतेहपुर, मो. शमशाद । थरियांव थाने के गैंगस्टर अभियुक्त की तीन करोड़ से अधिक की सदर कोतवाली क्षेत्र के सनगांव गांव स्थित तीन करोड़ से अधिक की अचल संपत्ति को राजस्व व थरियांव थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने डुग्गी पिटवाकर जब्त करने का काम किया। अब जब्त की गई भूमि पर किसी भी तरह का निर्माण या कार्य नहीं किया जा सकता है। इस कार्यवाही से अन्य अभियुक्तों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।
![]() |
गैंगस्टर अभियुक्त की संपत्ति को जब्त करती पुलिस व राजस्व विभाग की टीम। |
बताते चलें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के सनगांव गांव निवासी मो0 मोईन खान पुत्र इफ्तेखार खान के विरूद्ध थरियांव थाने में गैंगस्टर एक्ट के अलावा विभिन्न मुकदमें पंजीकृत हैं। इसके अलावा सदर कोतवाली में भी अभियुक्त पर कई मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को थरियांव थाना पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम सनगांव गांव पहुंची और गैंगस्टर अभियुक्त मो. मोईन द्वारा स्वयं के नाम, भाई मोहसिन व मां हकीमुन के नाम क्रय की गई कुल तीन करोड़ चार लख बावन हजार पांच सौ रूपए की अचल सम्पत्ति को अंतर्गत धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त करने का काम किया। जब्तीकरण कार्यवाही से पहले गांव में डुग्गी भी पिटवाई गई।
No comments:
Post a Comment