कानपुर, प्रदीप शर्मा - चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कैलाश भवन प्रेक्षागृह में शुक्रवार को सीएसए कर्मचारी संघ का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ।इस कार्यक्रम में कानपुर नगर की महापौर प्रमिला पांडेय बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रही।जबकि विशिष्ट अतिथि विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉक्टर पी.के. उपाध्याय,ओम प्रकाश मिश्रा, ब्यास बाबू गुप्ता, कार्तिक एवं राज किशोर यादव रहे। नव निर्वाचित पदाधिकारियों के
शपथ कार्यक्रम में संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रविंद्र सचान तथा महामंत्री विनीत कुमार दुबे को महापौर ने शपथ दिलाई। इस अवसर पर महापौर ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार कर्मचारियों के हितों को लेकर प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम का संचालन कल्याण शरण मिश्र द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में रामकुमार यादव,अशीष दीक्षित,सर्वेश पांडे, कृष्ण बिष्ट,राजीव कुमार सिंह, अरुण कुमार,गीता मिश्रा तथा पूजा निगम सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment