जन आकांक्षाओं पर कार्य कर रही योगी सरकार : विकास - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, March 30, 2025

जन आकांक्षाओं पर कार्य कर रही योगी सरकार : विकास

फतेहपुर, मो. शमशाद । प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर सेवा सुशासन व सुरक्षा के रूप में सरकार की उपलब्धियों को अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता ने गाजीपुर कस्बे में पत्रकारों के समक्ष रखीं। श्री गुप्ता ने अयोध्या काशी व प्रयागराज में सफल दिव्य महाकुंभ के साथ ही प्रदेश की कानून व्यवस्था को जनाकांक्षी उत्कृष्ट कार्य बताया। अपने स्थानीय विधानसभा क्षेत्र में किए गए कार्यों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। स्थानीय विधायक द्वारा बहुप्रतीक्षित गाजीपुर विजयीपुर मार्ग, ललौली में रोडवेज बस स्टैंड के साथ ही कौंहन मर्का व देवलान औगासी यमुना पुल पूर्ण करने के साथ ही विधानसभा क्षेत्र के नरैनी में विद्युत उपकेंद्र का निर्माण व यमुना कटरी के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में सरकारी ट्यूबवेलों की स्थापना पूर्ण करने की बात कही गई। उन्होंने बताया कि अपने क्षेत्र में पुरबुजुर्ग स्थिति रहिमाल बाबा

पत्रकारों से वार्ता करते अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता।

मंदिर व सरकंडी में तेलानबाबा मंदिर में सांस्कृतिक विभाग द्वारा विकसित किया गया और आने वाले 2027 से 2032 के मध्य अयाह शाह विधानसभा क्षेत्र में एक विश्वविद्यालय के साथ ही इंड्रस्ट्रियल एरिया को स्थापित करायेंगे जिससे युवाओं को शिक्षा व रोजगार स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध होगा। मेधावी युवाओं के खेलकूद हेतु सांखा ग्राम पंचायत में मिनी स्टेडियम प्रस्तावित है। इसके अतिरिक्त सभी गांवों के सम्पर्क मार्ग लगातार गड्डा मुक्त, निर्वाध रोस्टर प्रणाली के साथ गांव मजरों में विद्युत आपूर्ति की जा रही है। इस अवसर पर विनोद पांडेय, अजय सिंह, दिनेश तिवारी खलीफा, धनपत मौर्या, राज पांडेय, निशू तिवारी, अभिषेक सोनी, सोनू राका, महेंद्र अवस्थी, जूली अवस्थी, मनोज द्विवेदी सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages