पुलिस ने बीस शातिरों पर की गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, March 8, 2025

पुलिस ने बीस शातिरों पर की गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई

सुल्तानपुर घोष पुलिस ने खजुरियापुर के बहुचर्चित ठग राजेश मौर्या पर भी की कार्रवाई

कार्रवाई से अपराध व आपराधिक गतिविधियों पर लगेगा अंकुश : एसपी

फतेहपुर, मो. शमशाद । विभिन्न आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देकर लोगों को डराने व धमकाने के साथ ही लूट, चोरी, छिनैती की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर अपराधियों पर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में गैगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। एसपी का कहना रहा कि इस कार्रवाई से अपराध व आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा। औंग थाना पुलिस ने हाईवे पर आने-जाने वाले ट्रक चालकों, मालिकों को रात्रि के समय तमंचे के बल पर मारपीट कर लूट, चोरी कर लेने, जनता को धमकाने, भयभीत कर अनुचित तरीके से धन उपार्जित करने वाले गिरोह के विरूद्ध थाने पर पंजीकृत मु0अ0सं0 31/2025 धारा 2/3 उ0प्र0 गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम 1986 पंजीकृत कराया गया। इस मामले में औंग पुलिस ने कानपुर


नगर के थाना घाटमपुर गांव रहमतपुर निवासी गैंग लीटर दीपक पुत्र शिवपाल के अलावा गैंग के सदस्य अमन पुत्र शिवपाल निवासी रहमतपुर थाना घाटमपुर, विजय प्रकाश जायसवाल पुत्र रामचन्द्र निवासी 586 बगाही भट्ठा बाकरगंज थाना बाबू पुरवा कानपुर नगर, अभिषेक सैनी पुत्र सुनील सैनी निवासी कस्बा नरवल थाना नरवल जनपद कानपुर नगर, गोलू गुप्ता पुत्र हुकुम गुप्ता निवासी 750/3 सफीपुर-2 हर्जिन्दर नगर कानपुर नगर स्थाई पता ग्राम नरैचा थाना बिंदकी के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इसी तरह हथगाम थाना पुलिस ने चोरी करने व जनता को धमकाकर जान-माल का भय दिखाकर धन उपार्जित करने वाले गैंग के विरूद्ध थाने पर मु0अ0सं0 48/2025 धारा 2/3 उ0प्र0 गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम 1986 पंजीकृत कराया। इस मुकदमें से संबंधित गैंग लीटर सदर कोतवाली क्षेत्र के उत्तरी खेलदार निवासी शेर मोहम्मद पुत्र तुफैल, गैंग के सदस्य कमल सिंह उर्फ ननचू पुत्र राम विशाल लोधी निवासी मनमोहनपुर थाना हथगाम, तौसीफ पुत्र रफीक अहमद निवासी रायपुर मुआरी थाना हथगाम, शनि पुत्र बड़कू लोधी निवासी हरदासपुर थाना हथगाम व अर्जुन पुत्र भद्रपाल लोधी निवासी हरदासपुर थाना हथगाम पर गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है। वहीं सुल्तानपुर घोष थाना पुलिस ने भी जनता को भय दिखाकर धन उपार्जित करने वाले गैंग के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। इस मामले में गैंग लीडर राजेश मौर्या पुत्र मंगल मौर्या निवासी ग्राम खजुरियापुर थाना सुल्तानपुर घोष के अलावा सदस्यों में बृजेश मौर्या पुत्र मंगल मौर्या, पूजा मौर्या पत्नी राजेश मौर्या, रूपचन्द्र पुत्र भगत, रोहित पुत्र दुर्गा प्रसाद, राकेश पुत्र महराजदीन, शत्रुघन पुत्र सुखलाल, अरूण मौर्या पुत्र गया मौर्या, अरूण मौर्या पुत्र गया मौर्या, रामचन्द्र उर्फ लाखा पुत्र रामधनी, छत्रपाल पुत्र बैजनाथ निवासीगण ग्राम खजुरियापुर थाना सुल्तानपुर घोष शामिल है। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages