आरोग्य मेले में नहीं पहुंचे डाक्टर, परेशान रहे मरीज - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, March 2, 2025

आरोग्य मेले में नहीं पहुंचे डाक्टर, परेशान रहे मरीज

बांदा, के एस दुबे । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कालिंजर में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। क्षेत्र के दो सैकड़ा से ज्यादा मरीज जुटे। लेकिन वहां पर चिकित्सक मौजूद न होने की वजह से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। डॉक्टर अजय विश्वकर्मा स्वास्थ्य अधीक्षक नरैनी ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ. बीके राजपूत की तैनाती है। लेकिन उनकी नरैनी स्वास्थ्य केंद्र में इमरजेंसी पर ड्यूटी लगा दी गई है। ऐसे में आरोग्य मेले में आए

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कालिंजर में पर्चा बनवाते मरीज।

मरीजों को काफी इंतजार के बाद बैरंग वापस लौटना पड़ा। ऐसा पहली बार हुआ है। आरोग्य मेले को स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी तवज्जो नहीं दे रहे हैं। जमकर लापरवाही की जा रही है। मरीज प्रमोद कुमार पुत्र सरयू प्रसाद निवासी कालिंजर, जितेंद्र कुमार पुत्र दुर्गा प्रसाद साहू कालिंजर छोटू पुत्र सीताराम निवासी कटरा कालिंजर, खुन्नू पुत्र रामशरण प्रजापति सकतपुर मातादीन कुशवाहा मध्य प्रदेश सतना जिला के गोपाल सागर स्थित आधा सैकड़ा से ज्यादा मरीज पर्चा बनवाकर बैठे रहे। मरीजों ने बताया कि वह बीमार हैं, लेकिन डॉक्टर साहब मौजूद नहीं है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages