निषाद पार्टी ने प्रदर्शन कर डीएम को सौंपा ज्ञापन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, March 17, 2025

निषाद पार्टी ने प्रदर्शन कर डीएम को सौंपा ज्ञापन

समाज के लोगों को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र निर्गत कराए जाने की मांग 

फतेहपुर, मो. शमशाद । निर्बल इण्डियन शोषित हमारा आम दल निषाद पार्टी के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया तत्पश्चात जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन सौंपकर समाज के लोगों को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र निर्गत किए जाने की मांग की। निषाद पार्टी के पदाधिकारियों ने दिए गए ज्ञापन में बताया कि शासनादेश के अनुसार अधिनियम में संशोधित कर निषाद, केवट, मल्लाह, कश्यप, कहार, धीमर, बिन्द, बाथम, तुरहा, गोड़िया, मांझी, मछुआ जातियों को पिछड़ी जाति की सूची से निकाल दिया गया है फिर भी जनपद एवं तहसील स्तर पर विशेष

कलेक्ट्रेट में एसडीएम को ज्ञापन सौंपते निषाद पार्टी के पदाधिकारी।

रूप से तहसीलदार द्वारा नियम विरूद्ध अनुपालन न करते हुए सभी जातियों को पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र जारी किया जा रहा है। मांग किया कि जनपद संतकबीरनगर की भांति शासनादेश का अनुपालन कराते हुए सभी जातियों को पिछड़ी जातियों का प्रमाण पत्र जारी करने से रोक लगाएं और जातियों/उपजातियों को मझवार व तुरैहा को पिछड़े वर्ग के स्थान पर अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र निर्गत कराने के लिए उप जिलाधिकारियों को आदेशित किया जाए। इस मौके पर सुरेश कुमार निषाद, रेनू, रेखा, रजनी निषाद, पृथ्वी पाल निषाद, गंगाराम निषाद, गोरेलाल, रामदेव सहित तमाम लोग मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages