शिकायतों का समय से कराएं निस्तारण : एडीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, March 17, 2025

शिकायतों का समय से कराएं निस्तारण : एडीएम

सदर के संपूर्ण समाधान दिवस में सिर्फ दो शिकायतें निस्तारित

फतेहपुर, मो. शमशाद । संपूर्ण समाधान दिवस तहसील सदर के सभागार में अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेन्द्र प्रताप की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। एडीएम ने संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवश्यकतानुसार शिकायतों को मौके पर जाकर  नियमानुसार गुणवत्तापूर्ण, संतुष्टिपरक, समय से निस्तारण किया जाये। कोई भी शिकायत लंबित न रहे। शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में आवश्यकतानुसार राजस्व व पुलिस बल की सयुंक्त टीम मौके पर जाकर  उसका नियमानुसार निस्तारण कराया जाये। साथ ही निस्तारण की

सदर तहसील में पीड़ितों की समस्याएं सुनते एडीएम।

कार्यवाही की वीडियोग्राफी भी कराई जाये। उन्होंने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया कि जन्म प्रमाण पत्र बनवाने संबंधित लंबित आवेदनों का निस्तारण जल्द से जल्द नियमानुसार कार्यवाही पूरी करते हुए कराएं। सम्पूर्ण समाधान दिवस सदर में कुल 53 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसके सापेक्ष दो शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु आवश्यकतानुसार पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीमें मौके पर भेजी गई। इस मौके पर उपजिलाधिकारी सदर, मुख्य चिकित्साधिकारी, तहसीलदार सदर, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages