प्रशासन की बुद्धि शुद्धि के लिए हवन में कल दी जाएंगी आहुतियां - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, March 4, 2025

प्रशासन की बुद्धि शुद्धि के लिए हवन में कल दी जाएंगी आहुतियां

तीसरे दिन भी जारी रहा जदयू महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष का आमरण अनशन

बांदा, के एस दुबे । जनता दल युनाइटेड महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष शालिनी पटेल का अपर जिलाधिकारी के खिलाफ आमरण अनशन मंगलवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। उन्होंने कहा कि छह मार्च को अशोक स्तंभ तले बुद्धि-शुद्धि हवन यज्ञ का आयोजन किया जाएगा, ताकि प्रशासन कार्रवाई करे। तीसरे दिन अनशन स्थल पर जदयू पदाधिकारियों के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे। जेडी जिलाध्यक्ष उमाकांत सविता हवन यज्ञ का नेतृत्व करेंगे। मालूम हो कि बीते दिनों एडीएम राजेश कुमार वर्मा द्वारा शालिनी सिंह पटेल के साथ कथित अभद्रता की थी, जिसके बाद इस घटना को लेकर जेडीयू कार्यकर्ताओं और समाजसेवियों में भारी रोष है। प्रशासन से दोषी अधिकारियों के खिलाफ

आमरण अनशन पर बैठीं जदयू महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष शालिनी सिंह पटेल।

कार्रवाई की मांग की जा रही है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि हम लोकतांत्रिक तरीके से विरोध जता रहे हैं। प्रशासन को चाहिए कि वह महिला नेत्री के साथ हुए दुर्व्यवहार पर संज्ञान ले और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे। इस घटना के बाद से राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। कई सामाजिक संगठनों और विपक्षी दलों ने भी इस मुद्दे पर जेडीयू नेत्री का समर्थन किया है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि यदि जल्द ही न्याय नहीं मिला तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि, सूत्रों के अनुसार, अधिकारियों के बीच इस मुद्दे पर मंथन जारी है और जल्द ही कोई निर्णय लिया जा सकता है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages