अंधेरे में घुसे चोर, बक्सा उठा ले गए
खेत में टूटा मिला बक्सा
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । थाना सरधुवा क्षेत्र के अरछा बरेठी तमोलिन पुरवा में बीती रात अज्ञात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। जब पूरा गांव गहरी नींद में था, तभी चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की इस घटना से पूरे गांव में दहशत फैल गई है। पीड़ित रामप्रकाश चौरसिया ने बताया कि करीब रात 1 बजे अज्ञात चोर घर में घुसे और एक बक्सा उठाकर ले गए, जिसमें उनकी दोनों बहुओं के कीमती गहने व कपड़े रखे थे। चोरी हुए सामान में सोने के हार, चेन, नथुनी, दो सोने की अंगूठियां, चांदी की करधनी, तीन जोड़ी पायल व कीमती कपड़े शामिल थे। वहीं, पीड़ित के बड़े भाई नोखेलाल के
![]() |
घटना के बाद खेत मे बिखरा सामान |
घर से भी चोरों ने एक बक्सा उठा लिया, जिसमें घड़ी, कपड़े व करीब 4000 रुपये रखे थे। चोरों ने वारदात को बेहद चालाकी से अंजाम दिया। वे बक्सा उठाकर घर के पीछे खेतों में ले गए और वहीं उसे तोड़कर कीमती गहने व महंगे कपड़े लेकर फरार हो गए। जब सुबह ग्रामीण शौचक्रिया के लिए गए तो उन्होंने खेत में टूटा हुआ बक्सा और बिखरे कपड़े देखे, जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर थाना सरधुवा पुलिस मौके पर पहुंची व घटनास्थल का मुआयना किया। थाना अध्यक्ष राम सिंह ने बताया कि पीड़ित की ओर से लिखित तहरीर प्राप्त हो चुकी है और मामला दर्ज कर लिया गया है।
No comments:
Post a Comment