त्योहारों की रौनक में सुरक्षा का पहरा, प्रशासन अलर्ट - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, March 5, 2025

त्योहारों की रौनक में सुरक्षा का पहरा, प्रशासन अलर्ट

त्योहारों पर हुई हाई-लेवल मीटिंग

शांति-सुरक्षा के कड़े इंतजाम

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । आगामी रमजान, होली, होलिका दहन, गुड फ्राइडे, चैत्र नवरात्रि, ईद-उल-फितर व चैत्र रामनवमी जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों को शांति और सौहार्द के साथ कराने को प्रशासन व पुलिस महकमा पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। इसी के मद्देनजर डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में एक हाई-लेवल बैठक हुई, जिसमें एसपी अरुण कुमार सिंह, विभिन्न विभागों के अधिकारी व दोनों समुदायों के धर्मगुरु शामिल हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य त्योहारों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाना व संभावित विवाद को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाना था।  बैठक में डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि त्योहारों में किसी भी प्रकार की कानून-व्यवस्था भंग न हो व सभी संबंधित विभाग अपने कार्यों को पूरी सतर्कता और जिम्मेदारी के साथ निभाएं। सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का पूरा खाका तैयार करें व संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखें। विद्युत विभाग को आदेश दिया कि होलिका दहन स्थलों पर लटके हुए बिजली के तारों को तत्काल दुरुस्त करें, ताकि किसी तरह की दुर्घटना न हो। साथ ही नगर पालिका और नगर पंचायत अधिकारियों को निर्देशित किया कि धार्मिक स्थलों, मस्जिदों और होलिका दहन स्थलों पर साफ-सफाई, प्रकाश और पानी की समुचित व्यवस्था करें।  

 त्यौहारों पर सुरक्षा बैठक लेते डीएम-एसपी

वहीं एसपी ने कहा कि जिले में 803 होलिका दहन स्थल चिह्नित किए गए हैं व हर जगह सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। बताया कि होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ रही है, ऐसे में दोनों समुदायों को आपसी समझदारी और सहयोग से त्योहार मनाने की अपील की गई है। स्पष्ट किया कि सभी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बल तैनात रहेगा और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। त्योहारों में लाउडस्पीकर और डीजे बजाने को लेकर प्रशासन सख्त रुख अपना रहा है। एसपी ने स्पष्ट किया कि रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक किसी भी ध्वनि विस्तारक यंत्र को बजाने की अनुमति नहीं होगी। जिला प्रशासन ने ओवरलोडिंग वाहनों पर भी कार्रवाई करने का आदेश दिया है। सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए कि 12 मार्च तक ओवरलोडिंग करने वाले ऑटो व बिना लाइसेंस वाले वाहनों को सीज करें। बैठक में एडीएम (एफआर) उमेश चंद्र निगम, एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, एसडीएम कर्वी पूजा साहू, मऊ एसडीएम सौरव यादव, मानिकपुर एसडीएम मोहम्मद जसीम, प्रशिक्षु एसडीएम हर्षिता देवड़ा, मऊ पुलिस क्षेत्राधिकारी यामीन अहमद, राजापुर पुलिस क्षेत्राधिकारी जय करण सिंह समेत पीस कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।  


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages