बरगढ़ स्टेशन पर सारनाथ एक्सप्रेस ठहराव व ओवरब्रिज निर्माण की मांग - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, March 19, 2025

बरगढ़ स्टेशन पर सारनाथ एक्सप्रेस ठहराव व ओवरब्रिज निर्माण की मांग

बरगढ/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले के बरगढ़ रेलवे स्टेशन पर कोविड-19 में बंद किए गए 15159-15160 सारनाथ एक्सप्रेस के पुनः ठहराव की मांग को लेकर स्थानीय नागरिकों ने स्टेशन अधीक्षक के माध्यम से अपर महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे सूबेदारगंज प्रयागराज को ज्ञापन सौंपा। इस मांग का समर्थन क्षेत्र के विकास के लिए सतत प्रयासरत श्याम नारायण शुक्ल ने किया। ज्ञात हो कि बरगढ़ रेलवे स्टेशन पर सारनाथ एक्सप्रेस के ठहराव को पहले ही 24 जुलाई 2023 को संस्तुति प्राप्त हो चुकी है, लेकिन अभी तक ट्रेन का ठहराव बहाल नहीं किया गया है।

स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन देते नागरिक

इसी क्रम में, बरगढ़ रेलवे क्रॉसिंग के समीप गेट संख्या 410/बी पर स्वीकृत ओवरब्रिज निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू कराने की भी मांग की गई। इस संबंध में मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज को ज्ञापन प्रेषित कर आग्रह किया गया कि आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 में इस महत्वपूर्ण परियोजना का निर्माण कार्य करें। ज्ञापन सौंपने में कमलेश शुक्ल, ओम नारायण तिवारी, सचिन शुक्ल, ज्ञानचंद शुक्ल, डॉ प्रकाश गोस्वामी व जावेन्द्र पांडेय मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages