शिक्षा राष्ट्र निर्माण की जननीः मानसिंह पटेल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, March 19, 2025

शिक्षा राष्ट्र निर्माण की जननीः मानसिंह पटेल

बहुजन समाज को शिक्षा से वंचित करने की साजिश

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनेपुर में वार्षिक उत्सव समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव एवं वरिष्ठ समाजवादी नेता मानसिंह पटेल ने शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा नागरिकों के चरित्र निर्माण व राष्ट्र के विकास में अहम भूमिका निभाती है। पटेल ने बहुजन समाज के महापुरुषों का स्मरण कराते हुए कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले व माता सावित्रीबाई फुले ने शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक योगदान दिया। 1848 में फुले दंपत्ति ने उस्मान शेख व फातिमा शेख के सहयोग से देश का पहला महिला विद्यालय स्थापित किया। कहा कि प्राचीन भारतीय समाज में दलित, पिछड़े, आदिवासी और महिलाओं के लिए शिक्षा का अधिकार न के बराबर था, और आज भी शिक्षा को महंगा कर एक साजिश के तहत

स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन देते नागरिक

बहुसंख्यक समाज को इससे दूर करने की कोशिश जारी है। देश में धर्म, संप्रदाय और मजहब के नाम पर समाज को बांटने के प्रयास हो रहे हैं, जिससे सावधान रहने की आवश्यकता है। कहा कि बाबा साहब अंबेडकर का संविधान जाति, धर्म और संप्रदाय से ऊपर उठकर सभी नागरिकों को समानता और स्वतंत्रता का अधिकार देता है। उन्होंने सभी से अतिवादी, प्रभुत्ववादी और पूंजीवादी ताकतों से सतर्क रहने का आह्वान किया। इस मौके पर बद्री प्रसाद (प्रधान प्रतिनिधि), ओंकार सिंह, भारत सिंह, प्रधानाचार्य श्रीमती अनीता कटियार, शिक्षिका श्रीमती शोभा देवी, श्रीमती राखी सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages