कलेक्ट्रेट सभागार में अग्निशमन जागरुकता कार्यशाला का हुआ आयोजन
बांदा, के एस दुबे । कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को फायर सर्विस की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान एनओसी संबंधी जानकारियों के साथ से आग से बचाव के बारे में भी जागरूक किया गय। आग व उसके प्रकार और नियंत्रण के बारे में बताया गया, ताकि आग लगने के दौरान बचाव किया जा सके। डीएम जे.रीभा और एसपी अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में फायर सर्विस द्वारा जनपद के समस्त कार्यदायी संस्थाओ के वरिष्ठ अधिकारियों व लाईसेंस ,पंजीकरण मान्यता, मानचित्र स्वीकृत करने वाले पदाधिकारियों के साथ आग से बचाव के सम्बन्ध में, एनओसी सम्बंन्धी अग्नि सुरक्षा मानको के सम्बन्ध में मुख्य अग्निशमन अधिकारी मुकेश कुमार द्वारा जानकारी दी गई। पीपीटी प्रजेन्टेशन के माध्यम से आग व उसके प्रकार व नियन्त्रण के तरीके भवनों की संरचना भवन में एनबीसी तथा अन्य मानकों के अनुसार वाँछित फायर फाईटिंग सिस्टम व भवन संरचना मानक अलग-अलग होने के बारे में बताया गया। अवगत कराया कि भवनों का निर्माण
![]() |
कार्यशाला में जागरूक करते फायर सर्विस अधिकारी। |
आगणन के दौरान कार्यदायी संस्थाओ द्वारा वर्तमान तक अपने स्तर से लिये जा रहे निर्णयो में प्रस्ताव के दौरान सिविल वर्क स्ट्रक्चर, आर्किटेक्ट, कन्सल्टेन्ट एवं फायर अरेन्जमेन्ट कल्सन्टेट एजेन्सियों से इस प्रकार का प्रमाण पत्र लेने, प्रस्तावित भवनों में, प्रस्तावित भवन संरचना व प्रस्तावित फायर फाईटिंग अरेन्जमेन्ट मानकों के अनुरुप ही प्रस्तावित किये गये हैं। ऐसे भवनों के निर्माण से पूर्व अग्निशमन विभाग से एनओसी प्राप्त करने की दशा में ऐसे भवनों में अंतिम अनापत्ति निर्गमन करने में भवनों मे सरचनात्मक/एफएफ सिस्टम मानकों के पूर्ति उपरान्त फाइनल एनओसी निर्गमन करने में कठिनाई उत्पन्न न हो। इस दौरान अधिकारीगण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment