कालिंजर के रामलीला मैदान में सात दिवसीय श्री शिवमहापुराण कथा शुरू
नरैनी, के एस दुबे । कस्बा कालिंजर के रामलीला मैदान ममें ग्रामवासियों के सहयोग से रामलीला मैदान में सात दिवसीय शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया गया है। राजस्थान अलवर से पधारे कथा व्यास संत स्वामी कमलदास जी बापू के नेतृत्व में गाजे बाजे से भव्य शोभायात्रा निकालकर शुरुआत की। बुधवार को गाजे बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। गांव के प्रमुख शिवालयों में पूजा अर्चना के साथ-साथ मंत्रोच्चारण करके शिवमहापुराण की पूजा की गई। कथा के यजमान रामसेवक सोनी सहित नगर की दर्जनों महिला पुरुष पीत वस्त्रों में शामिल रहे।
![]() |
शिव कथा श्रवण करते हुए श्रद्धालु। |
पहले दिन की कथा में भगवान शिव और सती की कथा का वर्णन किया गया। कार्यक्रम में डॉ. बुद्ध विलास द्विवेदी, ओमप्रकाश पाण्डेय, विद्या देवी सिंह, हल्के सोनी, शिवा द्विवेदी, पुष्पेन्द्र द्विवेदी, दिनेश मिश्रा, दयाराम सोनकर, नारायण त्रिपाठी, कोमल कुशवाहा, प्रमोद सोनी, रामशरण सोनी, संगम सोनी, विजय द्विवेदी, अभिजीत सोनी सहित बड़ी संख्या में माताएं बहनें उपस्थित रहीं।
No comments:
Post a Comment