सड़क सुरक्षा पर डीएम की सख्ती, ब्लैक स्पॉट होंगे सेफ जोन- ट्रामा सेंटर जल्द - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, March 4, 2025

सड़क सुरक्षा पर डीएम की सख्ती, ब्लैक स्पॉट होंगे सेफ जोन- ट्रामा सेंटर जल्द

स्कूल बसों पर शिकंजा

हेलमेट नहीं तो नो एंट्री

ई-रिक्शा चालकों पर भी नजर

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने व यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए डीएम शिवशरणप्पा जीएन व एसपी अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ को दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों की गहराई से जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए। अधिशासी अभियंता ने बताया कि जिले में 14 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं, जिनमें से 12 राष्ट्रीय राजमार्ग पर हैं। डीएम ने इन स्थानों पर पोर्टेबल बैरियर, रंबल स्ट्रिप्स लगाने के निर्देश दिए ताकि वाहनों की गति नियंत्रित हो सके। उन्होंने खोह पुल के निर्माण कार्य की प्रगति को तेज करने के लिए शासन को पत्र भेजने के निर्देश दिए। इसके अलावा, घायलों को शीघ्र उपचार दिलाने के लिए ट्रामा सेंटर की स्थापना का

 सडक सुरक्षा बैठक लेते डीएम

भी निर्णय लिया गया, जिसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक भूमि चिन्हित करने के आदेश दिए गए। वहीं जिले में 37 स्कूल वाहन अनफिट पाए गए, लेकिन विद्यालय प्रबंधन द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस पर डीएम ने परमिट निरस्त करने व स्कूल प्रबंधन पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। इसके अलावा, 10 प्रतिशत ई-रिक्शा नाबालिग चला रहे हैं, जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है। इस पर प्रशासन ने सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। हेलमेट को लेकर भी सख्ती बरती जाएगी, अब बाइक पर पीछे बैठने वाले यात्री को भी हेलमेट लगाना अनिवार्य होगा व बिना हेलमेट किसी भी शैक्षणिक या प्रशासनिक संस्थान में प्रवेश नहीं मिलेगा। अतिक्रमण हटाने व शहरी क्षेत्रों में वेडिंग जोन विकसित करने के भी निर्देश दिए। बस स्टैंड के पास स्थित अवैध टॉयलेट व बिजली पोल हटाए जाएंगे, व प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे ताकि यातायात नियमों का सख्ती से पालन हो। एसपी ने निर्देश दिया कि धनुष चौराहे पर लाउडस्पीकर के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी प्रसारित की जाए व ट्रिपल राइडिंग, ओवरलोडिंग करने वाले वाहनों को मौके पर ही सीज किया जाए। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम, सीएमओ डॉ भूपेश द्विवेदी, अधिशासी अभियंता निर्माण खंड एक लोक निर्माण विभाग वेद नारायण, अधिशासी अभियंता सीडी वन अखिलेश कुमार, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, अधिशासी  अधिकारी कर्वी, विद्यालय केंद्र व्यवस्थापक सहित अन्य मौजूद थे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages