मिनी सेंटर आफ एक्सीलेंस फार वेजीटेबल इकाई का उठाएं लाभ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, March 5, 2025

मिनी सेंटर आफ एक्सीलेंस फार वेजीटेबल इकाई का उठाएं लाभ

किसान बीज देकर सब्जी की एक रूपए प्रति पौध करा सकते तैयार

फतेहपुर, मो. शमशाद । जिला उद्यान अधिकारी डा० रमेश पाठक ने जानकारी दिया कि सब्जियों की खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी हैं। राजकीय अलंकृत उद्यान कम्पनी बाग व राजकीय औद्यानिक प्रक्षेत्र/पौधशाला रमवां परिसर में मिनी सेंटर ऑफ एक्सीलेन्स फॉर वेजीटेबल इकाई संचालित है। किसान बीज देकर सब्जी की एक रूपए प्रति पौध तैयार करा सकते हैं। इसके लिए किसानों को पहले पंजीकरण कराना होगा। उन्होने बताया कि दोनों केन्द्र में तैयार विभिन्न प्रकार की सब्जियों की अगेती पौध सस्ती दर पर किसानों को दी जाएगी जिससे किसान अगेती सब्जियों की खेती कर उसे अच्छे भाव पर बाजार में बेंच सकेगें। बीज देकर एक रूपये प्रति पौध तैयार करा सकते हैं।

मिनी सेंटर आफ एक्सीलेंस फार वेजीटेबल इकाई।

यदि किसान को केंद्र से ही सब्जियों की पौध खरीदनी है तो उसके लिए उन्हे दो रूपए प्रति पौध चुकाने होंगे। इसमें 15 से 20 दिनों के अन्दर सब्जियों की पौध तैयार ही जाती है। इन केन्द्रो में गोभी, टमाटर, बैगन, मिर्च, शिमला मिर्च, लौकी, कद्दू, करेला, खीरा सहित अन्य सब्जियों की पौध तैयार की जाती हैं। मिनी सेन्टर आफ एक्सीलेनस में सब्जियों की पौध मिट्टी की बजाय कोकोपिट में तैयार होगी, जिससे पौध उच्च गुणवत्ता वाली और रोग रहित रहती है। इसके लिए कोकोपिट, वर्मी कुलाइट और परलाइट का मिश्रण बनाया जाता है। पौध को पॉलीबैग में तैयार किया जाएगा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages