बीआरसी में हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का हुआ आयोजन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, March 5, 2025

बीआरसी में हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बीईओ ने बच्चों को कक्षा एक में प्रवेश हेतु आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को किया प्रेरित

धाता, फतेहपुर, मो. शमशाद । बीआरसी धाता में हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार सिंह द्वारा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पूर्व प्राथमिक शिक्षा से कक्षा एक में प्रवेश लेने वाले बच्चों को औपचारिक शिक्षा हेतु तैयार करना है। हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम में विकास खंड धाता की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने प्रतिभाग किया। उसके अतिरिक्त प्रत्येक प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालय में कक्षा एक में पढ़ने वाले शिक्षकों ने भी कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। नई शिक्षा नीति के अंतर्गत पूर्व प्राथमिक शिक्षा के महत्व को समझते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों को पूर्व प्राथमिक शिक्षा का केंद्र बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कवायद के तहत प्रत्येक वर्ष यह कार्यक्रम आयोजित होता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार सिंह ने की। मंच पर एआरपी हनुमंत प्रताप सिंह, नरेश कुमार सहगल, जयशंकर

कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशस्ति पत्र देते बीईओ।

प्रसाद और एलएलएफ संस्था से राजीव सिंह, नोडल संकुल शिक्षक सतीश कुमार सिंह, गुलाम गैस मियां, सुरेश कुमार, शिवानंद, प्रेमचंद्र सोनकर, अवनीश सिंह, अशोक कुमार सिंह उपस्थित रहे। एआरपी हनुमंत प्रताप सिंह और राजीव सिंह ने कार्यक्रम में आए हुए प्रतिभागियों का उन्मुखीकरण किया। कार्यक्रम के अंत में प्रत्येक न्याय पंचायत से तीन निपुण आंगनबाड़ी छात्र और दो निपुण कक्षा एक के छात्रों को पुरस्कार भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अंत में खंड शिक्षा अधिकारी ने अपने उद्बोधन में सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बच्चों को कक्षा एक में प्रवेश हेतु पूर्व प्राथमिक शिक्षा के अवधारणाओं से परिचित कराने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन एआरपी हनुमंत प्रताप सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बीआरसी से सतीश पाण्डेय, प्रमोद पाण्डेय, वेद नारायण, अजय भारती, सत्येंद्र सिंह, संदीप सिंह आदि ने सहयोग प्रदान किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages