बांदा, के एस दुबे । लाठी डंडो से एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर घायल कर देने वाले अभियुक्त को थाना बिसंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बांस का डंडा बरामद किया गया है। गौरतलब हो कि देवेंद्र देवेन्द उर्फ कल्लू ने 16 जनवरी को बिलगांव के रहने वाले ज्ञानेन्द्र सिंह पर लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर दिया था, जिससे ज्ञानेन्द्र गंभीर रुप से घायल हो गए थे। इस संबंध में घायल के पुत्र ने द्वारा थाना बिसंडा पर दी गई
![]() |
पुलिस गिरफ्त में अभियुक्त देवेंद्र। |
तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था, अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे। बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम देवेंद्र उर्फ कल्लू पुत्र छत्रपाल निवासी बिलगांव बताया है।
No comments:
Post a Comment