छात्रावास निर्माण के लिए बैठक में तय की गई तारीख - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, March 5, 2025

छात्रावास निर्माण के लिए बैठक में तय की गई तारीख

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की बैठक में 23 तारीख तय की गई 

बांदा, के एस दुबे । साहब तालाब के समीप स्थित पंचवटी आश्रम जेल रोड में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में छात्रावास निर्माण के लिए भूमि पूजन की तिथि 23 फरवरी तय की गई। इसके अलावा अन्य मुद्दों पर भी बैठक में चर्चा की गई। बैठक में तय किया गया कि समाज के कार्यकर्ता व्यक्तिगत रूप सभी को आमंत्रित करने जायेंगे, फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम, प्रिंट मीडिया, न्युज पेपर के माध्यम से भूमि पूजन कार्यक्रम को प्रचारित प्रसारित किया जाएगा और सभी से अनुरोध किया जाएगा कि इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक क्षत्रिय बन्धु पधारे, जिससे कि भूमि पूजन के कार्यक्रम को दिव्यता एवं भव्यता प्रदान किया जा सके। बैठक में प्रस्तावित छात्रावास निर्माण के लिए समर्पण निधि में सहयोग हेतु समाज के बन्धुओं से सम्पर्क लगातार अखिल

बैठक में मौजूद महासभा के पदाधिकारी।

भारतीय क्षत्रिय महासभा बांदा के कार्यकर्ता संपर्क करते रहें। बैठक का संचालन महासचिव शान्ति भूषण सिंह गौतम ने किया। जिलाध्यक्ष राम सिंह कछवाह ने कल्याण मंत्र के साथ बैठक का समापन किया। बैठक में रमजोर सिंह चंदेल (संरक्षक), राम सिंह कछवाह (सिंधनकला) अध्यक्ष, पीके सिंह (मीडिया प्रभारी), बलराम सिंह (बसहरी), गोरेलाल सिंह गौतम, राजेश सिंह (अध्यक्ष, बड़ोखर ब्लाक), अभिषेक सिंह (कहरा), अटल सिंह परिहार, वीरेन्द्र सिंह (सेवानिवृत्त सुबेदार मेजर), धीरेन्द्र सिंह गौर (कोषाध्यक्ष) पिपरहरी, बालेन्द्र सिंह गौतम (उपाध्यक्ष), शिव प्रताप सिंह गौर, कुंवर बहादुर सिंह परिहार (उपाध्यक्ष), सबल सिंह (पूर्व क्रीड़ा अधिकारी), शिव मोहन सिंह (महोखर), रणजीत सिंह (उपाध्यक्ष), राम जियावन सिंह गौतम (उपाध्यक्ष), रामनरेश सिंह कछवाह (उपाध्यक्ष), रामनरेश सिंह चौहान, शान्ति भूषण सिंह गौतम (पचनेही) महासचिव आदि मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages