कांग्रेसियों ने प्रथम प्रधानमंत्री पं0 नेहरू की मनाई पुण्यतिथि - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, May 27, 2025

कांग्रेसियों ने प्रथम प्रधानमंत्री पं0 नेहरू की मनाई पुण्यतिथि

चित्र पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि

फतेहपुर, मो. शमशाद । देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि के अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यालय ज्वालागंज में जिला व शहर कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में कांग्रेसियों ने एकत्रित होकर एक गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें नेताओं द्वारा उन्हें पुष्प अर्पित कर उनके जीवनकाल का स्मरण करते हुए उनके द्वारा देश की स्वतंत्रता से लेकर प्रगति तक की भूरि भूरि सराहना की। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष महेश द्विवेदी ने कहा कि पंडित जी की जुबान में सरस्वती का वास था। पूरे विश्व में जो सम्मान उन्हें मिला वो आज के नेताओं के लिए एक सपना मात्र है। उन्होंने आगे कहा कि देश के एक बड़े घराने में जन्म लेने के बावजूद स्वर्गीय नेहरू ने देश के लिए संघर्ष का रास्ता चुना उसी क्रम में अवज्ञा आंदोलन में सन 1942 से 1945 तक तीन साल जेल में रहे परन्तु उफ़ नहीं कि उनके सादे जीवन और मीठी वाणी की जितनी सराहना की जाय कम है। शहर अध्यक्ष

पूर्व प्रधानमंत्री पं0 नेहरू की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते कांग्रेसी।

मो0 आरिफ गुड्डा ने कहा कि स्वर्गीय नेहरू ने अपने जीवन काल के नौ साल जेल में बिताए एवं जेल में रहते हुए भी मेहनत करते थे, जिसमें पथरीली जमीन को काट कर उपजाऊ बनाया एवं उसी में बागवानी तैयार की जिससे आज के शौकीन मिजाज प्रधानमंत्री को सबक लेना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि आज जब अल्पज्ञानी लोग उनके बारे में गलत बातें करते हैं तो दिल को बहुत ठेस लगती है क्योंकि उनका जीवन चरित्र बेमिसाल था जिसकी तुलना करना असंभव प्रतीत होता है। गोष्ठी में मुख्य रूप से सुधाकर अवस्थी, शेख एजाज अहमद, देवी प्रकाश दुबे, अनुराग नारायण मिश्रा, आदित्य श्रीवास्तव, इरशाद खान, सै0 शहाब अली, चौधरी मोईन राईन, ओम प्रकाश कोरी, विनय गुप्ता, अजय कुमार बच्चा, शकीला बानो, नफीस अंसारी, लाल तिवारी, अहमद हुसैन, मो0 अकरम उर्फ काले, शब्बीर अहमद, समद अजीज, सलीम खान, सलमान, नजमी कमर भी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages