चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । धार्मिक, सांस्कृतिक व प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण चित्रकूट अब पर्यटन के नए क्षितिज की ओर बढ़ने को तैयार है। जिले में पर्यटन को उद्योग के रूप में स्थापित करने व निवेश को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 5 मई को राही पर्यटक आवास गृह चित्रकूट में एक दिवसीय पर्यटन नीति-2025 प्रचार-प्रसार शिविर का आयोजन होगौ। डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने बताया कि यह शिविर न सिर्फ पर्यटन नीति को जमीन पर उतारने की दिशा में सार्थक कदम होगा, बल्कि स्थानीय उद्यमियों व निवेशकों को एक प्लेटफॉर्म भी प्रदान करेगा जहां वे सरकार की
![]() |
| बैठक में डीएम |
योजनाओं और सुविधाओं से सीधे जुड़ सकें। शिविर में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी पर्यटन नीति से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रस्तुतीकरण देंगे। राजस्व विभाग सराय एक्ट व लैंड कन्वर्जन, राज्य कर विभाग जीएसटी प्रावधान, स्टांप विभाग स्टांप शुल्क में छूट, विकास प्राधिकरण भवन निर्माण उपविधियों व शुल्कों में संशोधन, उद्योग विभाग निवेश मित्र पोर्टल व सिंगल विंडो सिस्टम, खाद्य सुरक्षा विभाग ढाबा एवं रेस्टोरेंट सेक्टर के निवेश अवसर, और सूचना विभाग नीति के प्रचार-प्रसार से जुड़ी जानकारियाँ साझा करेंगे।


No comments:
Post a Comment