बिना भेदभाव सभी वर्गों का विकास कर रही डबल इंजन की सरकार : अठावले - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, May 27, 2025

बिना भेदभाव सभी वर्गों का विकास कर रही डबल इंजन की सरकार : अठावले

भखरना गांव में 4454 वरिष्ठ नागरिक व दिव्यांजनों को वितरित किए निःशुल्क उपकरण 

फतेहपुर, मो. शमशाद । सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से सामाजिक अधिकारिता शिविर, राष्ट्रीय वयोश्री योजनांतर्गत वरिष्ठ नागरिकों एवं एडिप योजनांतर्गत दिव्यांगजनों हेतु निःशुल्क उपकरण वितरण समारोह तहसील खागा अंतर्गत ग्राम भखरना में आयोजित किया गया। शिविर का मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले, पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, विधायक खागा कृष्णा पासवान, विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। 

वृद्धजनों को उपकरण वितरित करते केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले व अन्य। 

केन्द्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार सभी वर्गों का विकास बिना किसी भेदभाव के कर रही है। किसान, नौजवान, महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के साथ सरकार समझौता नहीं करती है। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना बेहद खतरनाक थी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने तीनों सेनाओं को आतंकियों से निपटने के लिए छूट दी और जवानों ने पहलगाम आतंकी घटना का करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी लके नेतृत्व रमें लगातार अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है। हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार पहले भारत की अर्थव्यवस्था जहां सातवें पायदान पर थी, वर्तमान में हम चौथे नंबर पर हैं। आने वाले वर्षों  कमें हमें भरोसा है कि हम विश्व की नंबर एक अर्थव्यवस्था के साथ खुद को स्थापित कर लेंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, विधायक खागा कृष्णा पासवान, विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। शिविर में राष्ट्रीय वयोश्री योजनांतर्गत वरिष्ठ नागरिकों एवं एडिप योजनांतर्गत दिव्यांगजनों हेतु निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह में एडिप योजना के तहत ट्राई साईकिल 214, मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल 54, फोल्डिंग व्हील चेयर 47, सीपी चेयर 9, बैसाखी 192, वाकिंग स्टीक (छड़ी) छड़ी सीट सहित 101, फोल्डेबल वाकर 8, बीटीई (कान की मशीन) 28, टीएलएम किट 25, एडीएल किट 1, सेल फोन 1, ब्रेल केन 5, ब्रेल किट 6, सुगम्य केन 23, स्मार्ट फोन 1, सिलिकॉन फोम कुशन 13, रोलेटर 12 एवं आरवीआई के तहत फोल्डिंग व्हील चेयर 184, बैसाखी 4, वाकिंग स्टिक (छड़ी)/छड़ी सीट सहित 598, फोल्डेबल वाकर 14, बीटीई (कान की मशीन) 260, सर्वाइकल कॉलर 14, चेयर कमोड सहित 313, सिलिकॉन फोम कुशन 259, व्हील चेयर कमोड सहित 81, ट्राईपोड/टेट्रापोड 49, नी ब्रेस 1272, स्पाइनल सपोर्ट 3, एलएस बेल्ट 663 कुल 4454 उपकरणों का जनप्रतिनिधियों ने वितरण किया। जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने सभी जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर आरपीआई प्रदेश अध्यक्ष पवन गुप्ता, खागा चेयरमैन गीता सिंह, खखरेड़ू चेयरमैन ज्ञानचंद्र केसरवानी, जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, प्रशिक्षु आईएएस नौशीन, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) डॉ0 अविनाश त्रिपाठी, एलिम्को के वरिष्ठ प्रबंधक विकास शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages