समस्याओं को लेकर तहसील में गरजा गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, May 3, 2025

समस्याओं को लेकर तहसील में गरजा गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक

डीएम व एसपी ने समस्याओं के निस्तारण का दिलाया भरोसा

फतेहपुर, मो. शमशाद । संपूर्ण समाधान दिवस में सदर तहसील पहुंचीं गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की महिलाओं ने भ्रष्टाचार व अन्याय के विरुद्ध आवाज़ बुलंद की। उच्चाधिकारियों के समक्ष ज्वलंत मुद्दे उठाए व निस्तारण पुरजोर मांग की। जिस पर डीएम व एसपी ने समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिलाया। गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में महिलाओं ने डीएम को चार सूत्रीय ज्ञापन दिया। जिनमें बताया कि सुजानपुर (बहुआ देहात) में निर्माणाधीन पानी की टंकी ढाई वर्ष से अधिक का समय बीत जानें के बाद भी ठेकेदारों के भ्रष्टाचार, लापरवाही तथा विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के कारण अब तक चालू नहीं हो सकी। पूर्व में अवगत कराने के बाद भी कार्यवाही न होने से इस भयंकर गर्मी में ग्रामीण पानी की किल्लत महसूस कर रहे हैं तो क्या ये सिर्फ शोपीस ही बनाई गई है। अध्यक्ष हेमलता ने कहा कि हर महीने कम से कम 15 से 20 हैंडपंप उनके द्वारा सुधराए जाते हैं। वाटर लेवल नीचे होने के कारण गर्मियों में पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न होती है। इसलिए

तहसील परिसर में प्रदर्शन करतीं गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की महिलाएं।

यहां की पानी टंकी जल्द से जल्द शुरु करने के साथ ही जिले भर की इस पानी टंकी की समस्या पर संबंधित विभाग विशेष ध्यान दे। सरकार के हर घर जल दावे को साकार करें दावा सिर्फ खोखला साबित न हो। इसके अलावा बांदा टांडा मार्ग में जिंदपुर टोल लगने व ओवर लोडिंग चेकिंग से बचने को बहुआ गाजीपुर रोड में भारी ओवर लोडिंग ट्रक डंपरो के कारण ध्वस्त हो रही रोड तथा आए दिन हो रही दुर्घटनाओ पर लगाम लगाने हेतु इन भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित करने की मांग की। अन्यथा की स्थिति में संगठन बहुआ गाजीपुर रोड में अनिश्चितकाल धरना प्रदर्शन को बाध्य होगा। सुजानपुर में घरों के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन को शिफ्ट कराने के बिजली विभाग के वादे अनुरूप समय सीमा से एक महीना अधिक गुजर जाने के बाद भी ग्रामवासी करंट की चपेट में आने के भय से गुजर रहे हैं। अब अतिशीघ्र ये लाईन घरों के ऊपर से पूर्णतः हटा कर शिफ्ट की जाए। बताया कि 12 अप्रैल को शादी का टेंट लगा रहे एक मजदूर की इन लटक रहे जर्जर 11 हजार लाइन के तार के संपर्क में आ जानें से झुलस कर जान जा चुकी है। इसलिए शीघ्र निदान की मांग की गई। सुजानपुर में तैनात लेखपाल धर्मवीर की भ्रष्ट कार्यशैली, आर आर सी सेंटर तथा खेल मैदान में दबंगों द्वारा कब्जा करवाना तथा शासन को झूठी रिपोर्ट प्रेषित करना, गांव के विकास में लेखपाल द्वारा बाधा उत्पन्न कराने के संबंध में विभाग द्वारा उच्च स्तरीय जांच में लेखपाल की दोषसिद्धि होने के उपरांत भी अब तक कार्यवाही न किए जाने के संबंध में अतिशीघ्र कार्यवाही तय कर ग्राम विकास में बाधा को समाप्त किए जानें की पुरजोर मांग उठाई गई। इस दौरान सरला सिंह, सुमन, उत्तरा, आमना, छाया, सुनीता, संगीता, आरती, अंजना, प्रिया, सुमित्रा, किरण, नीतू, सहोद्रा, सत्यवती सहित बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल रहीं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages