डीआईजी ने मंडल में अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षकों को दिए निर्देश
बांदा, के एस दुबे । अपराध नियंत्रण पर विशेष ध्यान दिए जाने के साथ-साथ सभी शिकायती प्रार्थनापत्रों की प्राथमिकता से जांच कर उनका शीघ्र निस्तारण किया जाए। साथ ही लूट, चोरी एवं टप्पेबाजी जैसी घटनाओं का शीघ्र अनावरण करने के हर संभव प्रयास किए जाएं।पुलिस उप महानिरीक्षक राजेश एस ने मंडल के पुलिस अधीक्षकों, एसआइयू, एलआईयू प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक के दौरान यह दिशा-निर्देश दिए। पुलिस उप महानिरीक्षक राजेश एस ने कानून और व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेते हुए कहा कि आईजीआरएस से प्राप्त प्रार्थनापत्रों को गंभीरता से लिया जाए और उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। उन्होंने मिशन शक्ति फेज-5 में कार्यवाही, साइबर अपराध के बढ़ते मामलों, पोक्सो एवं महिला अपराध के मामलों, आपरेशन त्रिनेत्र,
![]() |
| पुलिस अधीक्षकों, एलआईयू प्रभारियों के साथ बैठक करते डीआईजी। |
हत्या, लूट व टप्पेबाजी के मामलों में शीघ्र अनावरण करने तथा ऑपरेशन कन्विक्शन में कार्यवाही के संबंध में तथा लम्बित प्रारम्भिक जांच एवं विभागीय जाँच करते हुए कार्यवाही के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश-दिए। उन्होंने मंडल के चारो जनपदों के पुलिस अधीक्षकों एवं एलआइयू प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक करते हुए निर्देश दिए कि अपराधों के नियंत्रण में विशेष कार्यवाही अमल में लायी जाए। अपराध उन्मूलन अभियान जोरदारी के साथ चलाया जाए। अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल, पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरूण कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉo दीक्षा शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक महोबा प्रबल प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment