बांदा, के एस दुबे । बबेरू क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक ग्राम पंचायत मे अधिकारियो के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष ने गांवो मे पहुंच कर ग्रामीणो की समस्या सुनी शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये किसानो को भरोसा दिलाते हुए शीघ्र समस्या का समाधान किए जाने का आश्वासन दिया। जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल उपजिलाधिकारी नमन मेहता के साथ बबेरू व कमासिन ग्राम पंचायत मे पहुंच कर सुनहुला, सुनहुली, पारा, भाटी, मझिला, गुजेनी, भभुवा, अनवान, पून, परास, अर्थरा, पिंडारन, अधांव, करहुली में जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण ग्रामीणों के खेतों
![]() |
| गांवों में भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से पूछतांछ करते जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल |
में पानी भरा रहता है जिसके कारण खेतों की बुवाई नहीं हो पाती जल निकासी की समस्या के स्थायी समाधान के लिए पेंशन विधवा पेंशन आवास योजना ,सडक बिजली आदि समस्याये के लिये सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित कर समस्या का शीघ्र समाधान किये जाने के निर्देश दिये। इस मौके पर नायब तहसीलदार मनोहर सिह, वीडीओ कमासिन ओम प्रकाश द्विवेदी एस.डी.ओ. एजाज रसुल एडीओ पंचायत राकेश पटेल सम्बन्धित सचिव, लेखपाल, ग्राम प्रधान सहित अधिकारी व किसान मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment