बिंदकी, फतेहपुर, दिलीप अग्निहोत्री । व्यापारियों ने उमस भरी गर्मी में लोगों को ठंडा मीठा शर्बत पिलाया। जिसने भी ठंडा मीठा शर्बत पिया उसने कहा वाह मजा आ गया। व्यापारियों से कहा युग युग जियो सदा सुखी रहो। मंगलवार को कस्बे के मुगल रोड में व्यापारियों द्वारा आने जाने वाले राहगीरों को उमश भरी गर्मी में ठंडा मीठा शर्बत पिलाया गया।
![]() |
| भीषण गर्मी के बीच राहगीरों को शर्बत पिलाते व्यापारी। |
ठंडा मीठा शर्बत पीकर गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली और उनके चेहरे में मुस्कान आई तथा उन्होंने व्यापारियों को आशीर्वाद दिया युग युग जियो सदा सुखी रहो। इस मौके पर व्यापारी रामजी गुप्ता, अनूप अग्रवाल, अज्जू गुप्ता, मोहम्मद ताज सिद्दीकी, लक्ष्मी चंद्र मोना, विशाल गुप्ता शाहिद तमाम लोग मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment