बिंदकी, फतेहपुर, दिलीप अग्निहोत्री । व्यापार मंडल के लोगों ने नवागंतुक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लान सिंह को चित्र देकर सम्मानित कर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखना उनका उद्देश्य है। मंगलवार को व्यापार मंडल के पदाधिकारी बिंदकी कोतवाली पहुंचे और नवागंतुक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लान सिंह को चित्र भेंट कर स्वागत और सम्मानित किया। नवागंतुक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि क्षेत्र की कानून व्यवस्था को स्वस्थ दुरुस्त बनाए रखना उनका उद्देश्य है। अपराध करने वाले या अपराध को बढ़ावा
![]() |
| कोतवाली प्रभारी को चित्र भेंटकर सम्मानित करते व्यापारी। |
देने वाले किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा। उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अपराध को रोकने के लिए सभी व्यापारी पुलिस का सहयोग करें। पुलिस भी उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखेगी। कोई भी समस्या आने पर व्यापारी अवगत कराएंगे तो उनकी समस्या हल करने का काम किया जाएगा। इस मौके पर लक्ष्मीचंद्र उर्फ मोना, मोहम्मद इम्तियाज, रामजी गुप्ता, अनूप अग्रवाल, अज्जू गुप्ता, ताज सिद्दीकी, निर्मल शंकर गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment