कार्यकर्ताओं की लड़ाई को दी आवाज
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । भाजपा जिलाध्यक्ष महेंद्र कोटार्य ने शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट कर जिले के संगठन से जुड़े ज्वलंत मुद्दों को पूरी बेबाकी से सामने रखा। इस विशेष मुलाकात में भाजपा नेता मनोज तिवारी भी उनके साथ मौजूद रहे। इस मुलाकात का उद्देश्य केवल राजनीतिक रस्मअदायगी नहीं, बल्कि पार्टी के निचले स्तर तक जुड़े समर्पित कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान की लड़ाई को नेतृत्व तक पहुंचाना था। जिलाध्यक्ष कोटार्य ने स्पष्ट शब्दों में सीएम से कहा कि जिले में लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं का शोषण हो रहा है, उन्हें न केवल प्रशासनिक उपेक्षा का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि उनका
![]() |
| सीएम योगी से मुलाकात करते भाजपा जिलाध्यक्ष |
मनोबल भी टूट रहा है। सूत्रों के अनुसार, जिलाध्यक्ष ने कुछ गंभीर घटनाओं का हवाला देते हुए यह भी बताया कि भाजपा का सच्चा सिपाही अगर अपनी आवाज उठाता है तो उसे प्रताड़ना झेलनी पड़ती है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस विषय पर कड़ी कार्रवाई एवं निर्देश देने की मांग की। सीएम योगी ने भी कार्यकर्ताओं की पीड़ा को गंभीरता से लेते हुए भरोसा दिलाया कि ष्पार्टी के हर कार्यकर्ता का सम्मान सर्वोपरि है। जिस नींव पर संगठन खड़ा है, उसे ठेस नहीं पहुंचने दी जाएगी।


No comments:
Post a Comment