संविधान बचाओ रैली के माध्यम से घर-घर दस्तक देगी कांग्रेस - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, May 4, 2025

संविधान बचाओ रैली के माध्यम से घर-घर दस्तक देगी कांग्रेस

जिला स्तरीय विधानसभावार व गांव-गांव जाकर संविधान बचाने को करेंगे जागरूक

फतेहपुर, मो. शमशाद । केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार में देश का संविधान खतरे में है। एससी एसटी ओबीसी अल्पसंख्यक समाज के प्रति साम्प्रदायिक लोगों के द्वारा नफरत भर कर देश की एकता अखंडता और भाईचारे को तोड़ने का काम किया जा रहा है। लोगों के मौलिक अधिकार खतरे में हैं। कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर मई माह में देश में संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिसके माध्यम से लोगों को संविधानिक अधिकारों की जानकारी देने के साथ ही कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से जोड़ने का काम किया जाएगा। उक्त बातें कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष महेश द्विवेदी व शहर अध्यक्ष मो0 आरिफ गुड्डा ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कही। रविवार को शहर के ज्वालागंज बस स्टॉप स्थित शहर कांग्रेस कमेटी के कैम्प कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेश द्विवेदी व शहर अध्यक्ष मो0 आरिफ गुड्डा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा संविधान के प्रति जागरूक किया जाएगा। जिसके क्रम में जनपद में भी

पत्रकारों से वार्ता करते कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेश द्विवेदी व शहर अध्यक्ष मो0 आरिफ गुड्डा।

कार्यक्रम आयोजित किये जाने हैं। तीन मई से लेकर दस मई तक जिला स्तरीय संविधान बचाओ रैली आयोजित की जायेगी। जिसमे भाजपा सरकार की गलत नीतियों को उजागर करने के साथ ही मंहगाई, बेरोजगारी को मुद्दा बनाकर व युवाओं, महिलाओं, मजदूरों एवं वंचित समाज के लोगों से जुड़ाव सुनिश्चित किया जाएगा। 11 से 20 मई तक विधानसभावार रैलियों का आयोजन किया जाना है। पार्टी से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके लोगों व उम्मीदवारों, ब्लाक अध्यक्षों, बूथ स्तरीय नेताओं, पार्टी के सदस्यों द्वारा रैलियों के माध्यम से राज्य शासन की विफलताएं, ईडी, सीबीआई समेत केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से विपक्षी नेताओं को डराने की साजिशों को बेनकाब करेंगे। लोगों को सामाजिक न्याय समानता व संवैधनिक वादों के विषय में जागरूक किया जायेगा। इसी क्रम में 20 से 30 मई तक पार्टी के पीसीसी सदस्य अपनी बूथ स्तरीय टीम व कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर दस्तक देकर दलितों, आदिवासियों, ओबीसी, शोषित वंचित, मजदूर, समुदाय के लोगों के घर-घर जाकर जनसंपर्क करके साहित्य वितरित करेंगे व संविधान रक्षा संकल्प द्वारा लोगों का जनसमर्थन जुटाने का काम करेंगे। जिला व शहर अध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही जनपद में जिला, शहर व बूथ कमेटियों का गठन करेंगे। कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए मंडल व ग्राम पंचायत स्तर की भी कमेटी का गठन किया जाएगा। इस मौके पर कांग्रेस नेता राजू लोधी, पं0 रामनरेश महाराज, ओम प्रकाश गिहार आदि रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages