गल्ला व्यापारी के साथ हुई ठगी के मुख्य आरोपी पुलिस पकड़ से दूर - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, May 26, 2025

गल्ला व्यापारी के साथ हुई ठगी के मुख्य आरोपी पुलिस पकड़ से दूर

पीड़ित ने मुख्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किए जाने की उठाई मांग

बिंदकी, फतेहपुर, दिलीप अग्निहोत्री  । कस्बे के ललौली रोड स्थित फर्म मेसर्स उमाशंकर मिल्स के पार्टनर निर्मल शंकर के साथ विगत दो माह पूर्व में 814762 रुपए का चावल लदे ट्रक का माल 300 कुंतल 65 किलो खडा चावल का माल निश्चित गंतव्य स्थान फर्म तक न पहुँचा कर ठगी की गयी थी। जिसमें पीड़ित की तहरीर के आधार पर ट्रक ड्राइवर शिवलोक कुमार, ट्रांसपोर्टर अंसार अहमद, मोटर मालिक रहमतुल्लाह आदि के विरुद्ध एनसीआरबी थाने में पुलिस ने दर्ज की थी। जिसमें पुलिस ने ट्रक ड्राइवर शिवलोक कुमार को गिरफ्तार कर ट्रक को कब्जे में लेकर सीज कर दिया था। पकड़े गए आरोपी ड्राइवर से पुलिस ने पूछताछ की जिसमें पकड़े आरोपी से ठगी का खुलासा करने में पुलिस नाकाम रही और पकड़े गये आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया था। पीड़ित पक्ष का पुलिस पर आरोप है कि दो माह से भी अधिक का

पीड़ित व्यापारी निर्मल शंकर। 

समय व्यतीत हो चुका हैं परन्तु अन्य नामजद आरोपी ट्रांसपोर्टर एवं गाड़ी मालिक को पुलिस पकड़ने में नाकाम रही हैं। पुलिस ने अभी तक उपरोक्त ठगी का खुलासा न किए जाने व अन्य नामजद आरोपियों को पकड़ने में नाकाम होने से पीड़ित पक्ष एवं व्यापारियों में रोष व्याप्त हैं। पीड़ित पक्ष का कहना है कि यदि पुलिस मामले में तत्परता दिखाते हुए अन्य नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर उनसे सख्ती से पूछताछ करे तो घटना का खुलासा हो सकता हैं और पीड़ित पक्ष के ठगी के माल अथवा रकम की बरामदगी हो सकती हैं और पीड़ित पक्ष को न्याय प्राप्त हो सकता हैं। पीड़ित पक्ष का जनपद के पुलिस अधीक्षक से मांग है कि कोतवाली बिन्दकी पुलिस के जिम्मेदार अधिकारियों को मामले को गम्भीरता से लेने, निष्पक्ष जाँच करते हुए अन्य नामजद आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ कर घटना का खुलासा करने एवं ठगी के माल की बरामदगी करके अतिशीघ्र पीड़ित पक्ष को न्याय प्रदान कराये जाने हेतु आदेशित करने सम्बन्धी मांग की है। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages