केसीसी और फसल बीमा समेत योजनाओं की दी जानकारियां - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, July 16, 2025

केसीसी और फसल बीमा समेत योजनाओं की दी जानकारियां

नाबार्ड द्वारा कृषक संगोष्ठी का अतर्रा क्रय विक्रय में किया गया आयोजन

बांदा, के एस दुबे । नाबार्ड द्वारा क्रय विक्रय अतर्रा में बुधवार को संगोष्ठी का आयोजन हुआ। अध्यक्षता जिला संयोजक सहकारिता अध्यक्ष क्रय विक्रय उदित नारायण द्विवेदी ने की। कार्यक्रम में समिति क्षेत्र के कृषकों को नाबार्ड डीडीएम संदीप कुमार गौतम द्वारा बैंकों से किसान क्रेडिट कार्ड फसल बीमा और किसानों के लिए चलाई जा रही अन्य योजनाओं के विषय में विस्तार से बताया। प्रगतिशील किसान हरिमोहन श्रीवास्तव द्वारा जैविक खेती के विषय पर विस्तार से बताया। अध्यक्ष बी-पैक्स अतर्रा दीनदयाल द्विवेदी ने आए हुए कृषकों का अभिनंदन करते हुये कृषकों को

संगोष्ठी में मौजूद किसान व अन्य।

नैनो डीएपी नैनो यूरिया व जैविक उर्वरकों के प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में संचालक बी-पैक्स अतर्रा राम प्रसाद तिवारी, श्याम सुंदर यादव, कृष्ण कुमार, कुलदीप कुशवाहा, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता राम सिंह शाखा प्रबंधक अतर्रा घनश्याम मौर्य शिवनंदन सेवा संस्थान के सीईओ ललित तिवारी, समिति कर्मचारी कृष्ण कुमार मिश्रा आशीष तिवारी, राजा मिश्रा, दिनेश कुमार कुशवाहा, आराधना व कृषक बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव बी-पैक्स अतर्रा रामेंद्र द्विवेदी ने किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages