मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य व ऑपरेशन करने वाले चिकित्सक भी रहे मौजूद
बांदा, के एस दुबे । सफल आपरेशन के बाद स्वस्थ हुए मरीज ने बुधवार को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य व ऑपरेशन करने वाले डाक्टर अनूप सिंह के साथ पौधरोपण किया। समाजसेवी जावेद खान को पिछले काफी दिनों से गालब्लैडर में पथरी थी, रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के सर्जरी डिपार्टमेंट में कार्यरत सर्जन डाक्टर अनूप सिंह ने सफल सर्जरी करके जावेद खान के गालब्लैडर से 22 एमएम की पथरी निकाल दी, पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद जावेद खान ने अपने जन्म दिन के उपलक्ष्य में बुधवार को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य कार्यालय परिसर में अपने साथियों शोभाराम कश्यप, डाक्टर अरशद , नज़रे आलम, उस्मान, बिलाल, मुजीब आदि के
![]() |
| मेडिकल कॉलेज में पौधरोपण करते चिकित्सक व मरीज। |
साथ मिलकर कॉलेज के प्रधानाचार्य डाक्टर एसके कौशल, सर्जन डाक्टर अनूप सिंह, डाक्टर पीएस सागर और उनके स्टाफ को मिठाई खिलाकर सफल आपरेशन का धन्यवाद अदा किया और सभी से एक-एक पौध रोपित कराया। कॉलेज के प्रधानाचार्य डाक्टर एसके कौशल ने इस पौधरोपण के लिए जावेद खान और उनकी टीम की सराहना की। डाक्टर अनूप ने कहा कि मरीज के द्वारा इस तरह के कार्य करने से डाक्टर का मनोबल बढ़ता है और जनता में भी एक संदेश जाता है जिससे डाक्टर और मरीज के बीच विश्वास बढ़ता है। वरिष्ठ समाजसेवी शोभाराम कश्यप ने भी इस आयोजन कि सराहना की।


No comments:
Post a Comment