अधेड़ को पेड़ से बांधकर पीटने वाले छह इनामिया गिरफ्तार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, July 15, 2025

अधेड़ को पेड़ से बांधकर पीटने वाले छह इनामिया गिरफ्तार

चोरी की आशंका पर घटना को दिया था अंजाम 

फतेहपुर, मो. शमशाद । खागा कोतवाली क्षेत्र के छीमी गांव में चोरी के आरोप में 10 जुलाई की रात अधेड़ को पेड़ से बांधकर पीटने वाले छह इनामिया अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में आ गए। जिन्हें अकोढ़िया मोड़ अंडरपास से कटोघन को जाने वाली सड़क से दबोचा गया। पुलिस ने जिनकी निशानदेही पर हमले में प्रयोग किए गए कुल्हाड़ी डंडे को बरामद किया है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में अभियुक्तगण।

खागा कोतवाली पुलिस को यह सफलता मंगलवार की सुबह 7रू35 पर मिली। कोतवाली के ग्राम छीमी अंतर्गत चोरी की आशंका में नरेश पासी पुत्र बासदेव को पेड़ में बांधकर मारपीट की गई थी। घटना के संबंध में 12 जुलाई को थाना खागा पर पंजीकृत अभियोग के तहत विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही थी। जिसमें अर्जुन सिंह, फूल सिंह, सुखनिधान सिंह उर्फ राजू, शिवकरन उर्फ बउवा, चन्द्रभान एवं अजय उर्फ अमरजीत को गिरफ्तार कर विधिक अनुक्रम में न्यायालय भेजा गया है।

बीच बचाव करने वाले को भी पीटा था

जिस वक्त अधेड़ को मारा जा रहा था तभी विजय सिंह पुत्र बाल कुमार निवासी मुन्ना का पुरवा मजरे छीमी ने दखल दी। इस पर उन पर भी हमला बोला गया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages