सभी प्रकरणों का निष्पक्षता से किया जाए समाधान : शैल कुमारी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, July 18, 2025

सभी प्रकरणों का निष्पक्षता से किया जाए समाधान : शैल कुमारी

नई तहसीलदार ने संभाला चार्ज

खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । नवनियुक्त तहसीलदार शैल कुमारी ने खागा तहसील का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया और विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र में पारदर्शिता एवं न्याय सुनिश्चित करना रहेगा। शैल कुमारी ने कहा कि आम जनता की शिकायतों का त्वरित निस्तारण उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कोई भी फरियादी निराश होकर तहसील कार्यालय से वापस नहीं जाएगा। लंबित मामलों की समीक्षा कर उन्हें शीघ्रता से निपटाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि विशेष रूप से किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा, ताकि उन्हें समय पर राहत मिल सके। तहसीलदार शैल कुमारी ने

नवागंतुक तहसीलदार शैल कुमारी।

अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी शिकायत को अनदेखा न किया जाए और सभी प्रकरणों का निष्पक्षता से समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जनता से भी अपील की कि वे अपनी समस्याएं और शिकायतें बेहिचक तहसील कार्यालय में दर्ज कराएं। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचे, इसके लिए विशेष निगरानी की जाएगी। भ्रष्टाचार और लापरवाही को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्यालय में अनुशासन और समयबद्धता बनाए रखने पर जोर दिया गया। शैल कुमारी के पदभार ग्रहण करने से लोगों में न्याय और पारदर्शिता की उम्मीद जगी है। स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई है कि उनके नेतृत्व में खागा तहसील में प्रशासनिक कार्यों में सुधार देखने को मिलेगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages