स्वच्छता पखवाड़ा : लाभार्थियों को दिलाई शपथ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, July 16, 2025

स्वच्छता पखवाड़ा : लाभार्थियों को दिलाई शपथ

प्रत्येक लाभार्थी को हर वर्ष सौ घंटे श्रमदान करने के लिए किया प्रेरित

फतेहपुर, मो. शमशाद । जन शिक्षण संस्थान की ओर से संचालित खागा ट्रेनिंग सेंटर में कौशल विकास के दस वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे कौशल का दशक एवं स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत एक स्वच्छता शपथ समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें केन्द्र के सभी लाभार्थियों ने भागीदारी की। शपथ समारोह में संस्थान के निदेशक विजय कुमार श्रीवास्तव व विश्व हिन्दू परिषद् खागा इकाई के अध्यक्ष मनोज त्रिपाठी द्वारा आये हुए सभी लाभार्थियों को स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत स्वच्छता की शपथ दिलायी। शपथ के अन्तर्गत प्रत्येक लाभार्थी को हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह दो घंटे श्रमदान के माध्यम से स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। निदेशक ने बताया कि

लाभार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाते आयोजक।

महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनैतिक आजादी ही नही थी, बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी की थी। विश्व हिन्दू परिषद खागा इकाई के अध्यक्ष मनोज त्रिपाठी ने सभी प्रशिक्षार्थियों को प्रेरित करते हुए बताया कि सबसे पहले मै स्वयं से, मेरे परिवार से, मेरे मुहल्ले से, मेरे गाँव से व मेरे कार्यस्थल से शुरूआत करनी चाहिए। अपने आस-पास साफ-सुथरा वातावरण बनाने की कोशिश करनी चाहिए। निदेशक ने खागा ट्रेंनिग सेन्टर पर ब्यूटी केयर असिसटेन्ट एवं असिसटेन्ट हेयर ड्रेसर बैच का शुभारंभ भी किया। संचालन में कार्यक्रम अधिकारी अनुज श्रीवास्तव प्रशिक्षिका अंजुला यादव के साथ सभी प्रशिक्षार्थियों का भरपूर सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages