रामनगर, चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि : प्राथमिक स्तर के शिक्षकों व शिक्षामित्रों के लिए निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान मिशन (एफ.एल.एन) पर आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण के तीसरे चक्र का प्रशिक्षण शनिवार को समाप्त हुआ। इस प्रशिक्षण में विकासखंड रामनगर के अंतर्गत कार्यरत कुल 446 प्राथमिक स्तर के शिक्षकों व शिक्षामित्रों में से 300 शिक्षकों-शिक्षामित्रों का प्रशिक्षण पूर्ण हो गया। खंड शिक्षा अधिकारी एनपी सिंह ने बताया कि यह प्रशिक्षण 100-100 प्रतिभागियों का बैच बनाकर तीन चरणों में बीआरसी रामनगर में आयोजित किया गया था। अवशेष 146 शिक्षकों व शिक्षामित्रों में से 100 शिक्षकों शिक्षामित्रों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण एक
सितंबर से प्रारंभ होगा। इनका प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद अवशेष 46 शिक्षक-शिक्षामित्रों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न कराया जाएगा। बताया कि एक साथ 50-50 प्रतिभागियों के दो बैचों का प्रशिक्षण संचालित हो रहा है। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य कक्षा एक से तीन तक संचालित एनसीईआरटी पाठ्यक्रम की पाठ्य पुस्तकों से समुचित कक्षा शिक्षण व कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थियों को हिंदी भाषा और गणित विषय में समझ विकसित करना तथा समस्त विद्यालय को निपुण करना है। बताया कि प्रशिक्षक छोटा प्रसाद, विराग कुमार, शैलेंद्र कुमार, राजेश कुमार यादव व अर्चना देवी शिक्षकों को यह प्रशिक्षण दे रहे है।
.jpg)

No comments:
Post a Comment