विद्यालय का विलय, ग्रामीणों का गुस्सा और अनिश्चितकालीन धरना - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, October 13, 2025

विद्यालय का विलय, ग्रामीणों का गुस्सा और अनिश्चितकालीन धरना

2 किलोमीटर की स्कूल की राह 

खारुही ग्रामीणों का प्रदर्शन जारी 

एसडीएम को ज्ञापन लेकर पहुँचे 

राजापुर/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । राजापुर विकासखंड के खरुही गांव में ग्रामीणों का आक्रोश अपने शिखर पर है। सोमवार को ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी (एसडीएम) राजापुर को ज्ञापन सौंपते हुए अपने प्रधानमंत्री प्राथमिक विद्यालय के दूसरे स्थान पर विलय का विरोध किया। ग्रामीणों का कहना है कि अब उनके छोटे बच्चे लगभग 2 किलोमीटर दूर के विद्यालय में पढ़ाई के लिए पैदल जाएंगे, जहाँ रास्ते में कांटेदार पेड़, टूटी सड़कें, नाले और जहरीले जानवर बच्चों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन रहे हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने इस विलय को

स्कूल विलय के विरोध में प्रदर्शन करते बच्चे 

वापस नहीं लिया, तो वे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे। ज्ञापन सौंपते समय अमर सिंह, बरम दिन, राम सिया सहित सैकड़ों ग्रामीण और बच्चे मौजूद रहे, जिन्होंने अपने बच्चों के भविष्य और जीवन की सुरक्षा को लेकर सरकार से जवाब मांगा। ग्रामीणों का आक्रोश इतना गहरा है कि उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि वे अपने बच्चों की जान को खतरे में नहीं डालेंगे और विद्यालय को बहाल कराने के लिए हर संभव आंदोलन करेंगे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages