डॉ बीडी पॉलसन ने रिक्रूट आरक्षियों को दी टीमवर्क और सेवाभाव की सीख - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, October 13, 2025

डॉ बीडी पॉलसन ने रिक्रूट आरक्षियों को दी टीमवर्क और सेवाभाव की सीख

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पुलिस लाइन में सोमवार को एडीजी डॉ बीडी पॉलसन ने जोरदार निरीक्षण किया और प्रशिक्षण केंद्र में रिक्रूट आरक्षियों की ड्रिल देखी। निरीक्षण के दौरान डॉ पॉलसन ने गुणवत्ता, अनुशासन और समयबद्धता पर विशेष जोर दिया, ताकि युवा आरक्षी न सिर्फ कर्तव्यनिष्ठ बनें बल्कि अपने काम में परिपक्वता और जिम्मेदारी का अनुभव करें। उन्होंने रिक्रूट आरक्षियों को टीमवर्क और सेवाभाव का पाठ पढ़ाते हुए प्रेरित किया कि

कार्यक्रम में मौजूद एडीजी व अन्य अधिकारीगण

पुलिस सेवा केवल कानून तक सीमित नहीं, बल्कि समाज की रक्षा और जनता के विश्वास का आधार है। एडीजी ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रशिक्षण केवल शारीरिक क्षमता का विकास नहीं, बल्कि मानसिक दृढ़ता और नैतिक मूल्यों का संपूर्ण निर्माण होना चाहिए। इस निरीक्षण ने पुलिस लाइन में अनुशासन और समर्पण की नई लहर पैदा कर दी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages