एमआईसी में छात्रों को दी यातायात नियमों की जानकारी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, November 17, 2025

एमआईसी में छात्रों को दी यातायात नियमों की जानकारी

सड़क सुरक्षा की शपथ दिला वितरित की प्रचार सामग्री

फतेहपुर, मो. शमशाद । यातायात माह के तहत जनपद में यातायात जागरूकता अभियान जोरों पर है। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी यातायात बृजमोहन राय के पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस ने सोमवार को मुस्लिम इंटर कॉलेज बिंदकी बस स्टॉप रोड पर छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी। सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। इस दौरान प्रचार-प्रसार सामग्री भी वितरित की गई।

एमआईसी में छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी देते उपनिरीक्षक लालजी सविता।

अभियान के दौरान प्रभारी यातायात उपनिरीक्षक लालजी सविता के नेतृत्व में यातायात पुलिस टीम ने सख्ती भी दिखाई। दोपहिया वाहनों की जांच में बिना फिटनेस, बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों व नाबालिगों के संचालित ई-रिक्शा के खिलाफ कार्रवाई की गई। साथ ही हाईवे पर अवैध रूप से खड़े वाहनों को हटवाते हुए चालान काटे गए। एसपी ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए जागरूकता के साथ-साथ नियमों के उल्लंघन पर सख्ती जरूरी है। नवम्बर माह भर यह अभियान पूरे जनपद में विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों व सार्वजनिक स्थानों पर जारी रहेगा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages