बिना हेलमेट दो पहिया वाहन न चलाएं छात्र-छात्राएं - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, November 4, 2025

बिना हेलमेट दो पहिया वाहन न चलाएं छात्र-छात्राएं

सड़क पर कहीं दुर्घटना होने पर 112 पर डायल करें

बीओएस में यातायात माह के तहत बच्चों को किया जागरूक

फतेहपुर, मो. शमशाद । यातायात माह के तहत यातायात पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया। अभियान के तहत मंगलवार को ब्रिलियंट ओरियंटल स्कूल में छात्र-छात्राओं को यातायात के प्रति जागरूक किया। उनको वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की भी हिदायत दी। दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य लगाने के लिए जागरूक किया। बच्चों से सड़क पार करते समय सावधानी बरतने को कहा गया। बच्चों को संबोधित करते हुए ट्रैफिक इंचार्ज लालजी सविता ने कहा कि नवंबर माह में यातायात जागरुकता अभियान चलाया जाता है। इस दौरान शिविर लगाकर और स्कूलों में गोष्ठियां कर लोगों और छात्र-छात्राओं को भी यातायात के प्रति जागरुक किया जाता है। उन्होंने कहा कि वाहन चालकों को चाहिए कि दो पहिया वाहन चालते समय हेल्मेट जरूर लगाएं।

जागरूकता अभियान में हिस्सा लेतीं छात्राएं।

मोबाइल फोन का प्रयोग न करें। चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें। वाहन पर आगे व पीछे हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट जरूर लगवाएं व नंबर प्लेट कलात्मक व चमकीली धातु से न बनी हो। नशे की हालत में वाहन न चलाएं। दो पहिया वाहन पर तीन सवारी न बैठाएं। 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे गेयर वाले वाहन न चलाएं। व्यवसायिक वाहनों की समने की बत्तियां, हेडलाइलट का ऊपरी आधा हिस्सा काला पुता होना चाहिए। वाहन चलाते समय वैध परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और बीमा के कागजात सदैव अपने पास रखें। गाड़ियों में निर्धारित क्षमता से अधिक सवारियां न बैठाएं। बिना स्वीकृत वाहनों पर लाल व नीली बत्ती न लगाएं। कोहरा होने पर फाग लाइट का प्रयोग करें। दाएं-बाएं मुड़ने से पहले संकेत जरूर दें। खराब वाहन को बीच सड़क पर न छोड़ें। हादसा होने पर 112 पर सूचना दें। इस दौरान बच्चों को यातायात नियमों के पालन की शपथ भी दिलाई गई। स्कूल में ट्रैफिक इंचार्ज लालजी सविता, कांस्टबल धर्मेंद्र प्रताप सिंह, अनिल कुमार व राम बाबू का स्वागत चेयरमैन सैयद वासिफ हुसैन, प्रिंसिपल वकील अहमद, ताहिर हुसैन, ताहिर हसन आदि ने किया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages