योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाएं : नरेंद्र सिंह - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, November 19, 2025

योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाएं : नरेंद्र सिंह

आयोग के सदस्य ने आवासीय विद्यालय एवं समाज कल्याण विभाग का किया निरीक्षण

बाँदा, के एस दुबे । उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के सदस्य नरेंद्र सिंह खजूरी ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित कांशीराम कालोनी के निकट स्थित आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया, जहां सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली और उन्होंने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए भली प्रकार से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। आवासीय विद्यालय का निरीक्षण करने के बाद आयोग के सदस्य श्री खजूरी ने विकास भवन में जिला समाज कल्याण कार्यालय का भी निरीक्षण किया और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ली। शासन की मंशा के अनुरूप

निरीक्षण करते हुए नरेंद्र सिंह खजूरी

सभी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ पात्र लोगों को प्रदान करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा संचालित पेंशन, छात्रवृत्ति एवं एससी-एसटी एक्ट पीड़ितों को आर्थिक सहायता प्रदान करने में कोई भी कोताही न बरतने की हिदायत दी। निरीक्षण के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी अभिषेक कुमार अवस्थी, मुन्नालाल दिनकर, कमलेश सिंह चौधरी, शायरा बानो, बुद्धि प्रकाश वर्मा व राशिद अल्वी आदि मौजूद रहे। यह जानकारी राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश महासचिव किसान प्रकोष्ठ केशवपाल वर्मा ने दी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages