अधेड़ ने कलेक्ट्रेट में किया आत्मदाह का प्रयास - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, November 4, 2025

अधेड़ ने कलेक्ट्रेट में किया आत्मदाह का प्रयास

दंबगो पर पत्नी व बच्चों के अपहरण व पुलिस पर अनदेखी का लगाया आरोप

होमगार्ड व पुलिस कर्मियों की सक्रियता से बची जान

फतेहपुर, मो. शमशाद । कलक्ट्रेट परिसर में मंगलवार को उस समय हड़कम्प मच गया जब लगभग पचास वर्षीय अधेड़ ने खुद पर ज्वलंतशील पदार्थ डालकर आग लगाने का प्रयास किया। सुरक्षा ने लगे पुलिस कर्मियों व होमगार्ड्स के जवानों की जैसे ही नज़र पड़ी तेज़ी से दौड़ कर खुद को आग के हवाले करने वाले अधेड़ को पकड़ा और किसी तरह काबू किया। अधेड़ ने खुद को किशनपुर थाना क्षेत्र के बरैती ग्राम निवासी दीपक यादव बताते हुए आरोप लगाया कि गांव के दबंग बिरजू यादव व सुनील यादव उसकी पत्नी उर्मिला 48 वर्ष, शादीशुदा बेटी रूबी 23 वर्ष, अविवाहित बेटी रजनी 17 वर्ष एवं ढाई वर्षीय नातिन काव्या को जबरन कही ले गये हैं। बताया कि जब उन्होंने

कलेक्ट्रेट में आत्मदाह के प्रयास के बाद अपनी व्यथा सुनाता पीड़ित अधेड़।

थाने में पत्नी के अपहरण की शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की व पत्नी एवं बच्चो को ढूढंने की गुहार लगाई तो पुलिस कर्मियों ने उनके साथ अभद्रता करते हुए थाने से भगा दिया। लगातार उत्पीड़ित किये जाने से खुद वह एवं दामाद अंकित यादव भी परेशान है। पत्नी को ढूढने का प्रयास कर रहा है लेकिन वह कहीं नहीं मिली। कलक्ट्रेट में शिकायती पत्र लेकर आया था लेकिन समय अधिक हो जाने के कारण जिलाधकारी से नहीं मिल सका। कलेक्ट्रेट परिसर में व्यक्ति द्वारा खुद को आग लगाये जाने की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अमले में हड़कम्प मच गया। जिलाधकारी कार्यालय के समीप हाईप्रोफाइल जगह पर घटना की खबर से मीडिया कर्मियों की भी भारी भीड़ लग गयी। जानकारी मिलते ही मौके पर एडीएम मौके पर पहुँचे व उपस्थित कर्मियों से जानकारी हासिल कर पीडित को बुलाकर बातचीत की। घटना की सूचना पर एसडीएम अनामिका श्रीवास्तव भी पहुंची। वहीं सीओ सिटी गौरव शर्मा नेतृत्व में सदर कोतवाल तारकेश्वर राय कोतवाली के फोर्स के साथ पहुंचे व पीड़ित की समस्या के बाबत पूछताछ कर उसे अपने साथ कोतवाली ले आये। वहीं मीडिया में खबरे चलने के बाद देर शाम तक हंगमा मचा रहा। घटना के बाबत पुलिस उपाधीक्षक गौरव शर्मा ने बताया कि पीड़ित की पत्नी बच्चों समेत कहीं चले गये है जिससे व्यक्ति अवसाद में था। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर परिवार की तलाश कर रही है। उधर घटना के कारणों को लेकर गांव से लेकर जिला मुख्यालय तक लोगों द्वारा तरह तरह की चर्चाएं होती रही।  

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages